रायगढ़

लैलूंगा टीआई सहित तीन लोग इस बार कॉप ऑफ द मंथ
12-Feb-2021 5:56 PM
लैलूंगा टीआई सहित तीन लोग इस बार कॉप ऑफ  द मंथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 फरवरी। 
माह जनवरी 2021 में थाना लैलूंगा अन्तर्गत घटित अनसुलझे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक एलपी पटेल, पुलिस अधीक्षक के स्टेनो अशोक देवांगन एवं ग्राम लहंगापाली में लूटपाट मामले में आरोपियों की शीघ्र पतासाजी में विशेष सहयोग के लिए जूटमिल से आरक्षक बनारसी सिदार को कॉप ऑफ द मंथ के पुरस्कारों की श्रृंखला में स्थान दिया गया है। 

विदित हो कि थाना लैलूंगा अंतर्गत भेलवाटोली-खम्हार के जंगलों के बीच  12 जनवरी को अज्ञात महिला का शव मिला, मृतिका के गले को दुपट्टे से घोंट कर हत्या करना प्रथम दृष्टिया प्रतीत होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302,201 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एल.पी. पटेल द्वारा अपनी व्यावसायिक क्षमता एवं विवेचना ज्ञान का बखूबी परिचय देते हुये मृतिका के फोटोग्राफ्स को सोशल मीडिया में वायरल कर सीसीटीएनएस पोटर्ल पर सभी थानाक्षेत्रों के गुम इंशानों से मृतिका का हुलिया मिलान आदि की कार्यवाही के साथ लगातार थानाक्षेत्र के गांव में मृतिका के संबंध में पूछताछ जारी रखे जिससे मृतिका की शिनाख्त सरस्वती मराण्डी बोकारो झारखंड के रूप में हुई और परत दर पर घटना की गुत्थी सुलझते गई । लैलूंगा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी मृतिका के पति जय कुमार सिदार निवासी कमरगा और उसके जीजा रवि सिदार निवासी सरडेगा की सुनियोजित तरीके से हत्या करने का खुलासा हुआ जिसके लिये लैलूंगा निरीक्षक एल.पी. पटेल को कॉप ऑफ द मंथ दिया गया है।

जिले में शांति व्यवस्था अपराधों पर नियंत्रण के साथ ही पुलिस अधीक्षक की बड़ी जिम्मेदारी इकाई के सभी अधिकारी व जवानों पर नियंत्रण रखना होता है । इस कार्य में उनके अधिनस्थों की भी भूमिका विशेष होती है । जिले के पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत, विभागीय जांच, प्राथमिक जांच, विभिन्न वरिष्ठ कार्यालयों, आयोग से प्राप्त शिकायत पत्रों की जांच जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन की जिम्मेदारी एसपी स्टेनो की होती है इसमें रायगढ़ एसपी स्टेनो/सूबेदार(अ) अशोक देवांगन विगत कई वर्षों से इन कार्यों में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते आ रहे । स्टेनो अशोक देवांगन की कार्यकुशलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा माह जनवरी के कॉप ऑफ द मंथ  की श्रृंखला में उन्हें स्थान दिया गया है। 

ज्ञात हो कि जूटमिल पुलिस चौकी अंतर्गत 1 जनवरी की शाम रात्रि ग्राम लहंगापाली पुल के पास स्थानीय डॉक्टर व उसकी महिला साथी के साथ कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर उनसे एक सोने की चौन, नगदी रकम, पर्स में रखे आई कार्ड, आधार कार्ड आदि की लूटपाट कर डॉक्टर को गंभीर रूप से मारपीट कर चोट पहुंचाये थे।

घटना के संबंध में थाना कोतवाली(चौकी जूटमिल) में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 394, 307 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान चौकी प्रभारी जूटमिल अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा शीघ्र ही अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर चार आरोपियों को पकड़ा गया और लूट की हुई सोने की चेन, नगदी रकम, आईकार्ड, आधार कार्ड इत्यादि जुमला करीब 70,000 रूपये की मशरूका को बरामद किया गया। इस कार्य में जूटमिल प्रभारी के हमराह रहे आरक्षक बनारसी सिदार को आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूट के माल की बरामदगी में विशेष सहयोग के लिए कॉप ऑफ द मंथ में स्थान मिला है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news