सरगुजा

महाप्रबंधक ने किया वार्षिक निरीक्षण, कहा प्लेटफार्म बढ़ाने लेंगे जानकारी
12-Feb-2021 8:06 PM
  महाप्रबंधक ने किया वार्षिक निरीक्षण,  कहा प्लेटफार्म बढ़ाने लेंगे जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 फरवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने शुक्रवार को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए वे विशेष ट्रेन से पहुंचे थे। महाप्रबंधक के आने से यहां यात्री ट्रेन सुविधा विस्तार की उम्मीद जगी है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए महाप्रबंधक श्री बनर्जी ने कहा कि यात्री सुविधा में हम क्या और इंप्रूवमेंट कर सकते हैं, इसी को लेकर वार्षिक निरीक्षण हमारे द्वारा किया जाता है। इसके अलावा यात्री सुरक्षा के लिए जो कार्य है वह हो रहे हैं या नहीं, इस पर निरीक्षण के दौरान विशेष फोकस रहेगा।

अंबिकापुर में प्लेटफार्म बढ़ाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या के हिसाब से ही प्लेटफार्म बढ़ाए जाते हैं। इस विषय में उनके द्वारा जानकारी ली जाएगी। लोकल ट्रेन की मांग पर उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय होम मिनिस्ट्री के साथ मिलकर काम करता है लोगों की जो मांग है उसे मापदंड के हिसाब से ही पूरा करने का उन्होंने आश्वासन दिया। दोहरी लाइन को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी स्वीकृति हुई है जल्दी काम भी पूरा होगा।

 बरवाडीह रेल लाइन के सवाल पर उन्होंने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। उनका यह भी कहना था कि कोरोना अभी नॉर्मल नहीं हुआ है। कोरोना महामारी को लेकर जो एक्ट बनाए गए हैं वह भी अभी चल रहे हैं। इस कारण से हम वही ट्रेन चला रहे हैं जो जरूरी है। महाप्रबंधक द्वारा अंबिकापुर वार्षिक निरीक्षण को लेकर स्टेशन भवन के साथ-साथ एक एक कमरे का रंग रोहन प्लेटफार्म सहित पूरे इलाके का सुंदरीकरण भी कराया गया था महाप्रबंधक के आगमन को लेकर रेलवे में लाखों रुपए खर्च किए ताकि कोई कसर बाकी न रहे।

रेलवे बैरक व चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ

महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में कायाकल्प बैरक के साथ-साथ रेलवे कॉलोनी में चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ किया। बैरक में 14 जवानों के रहने की सुविधा है। उनके फिटनेस को लेकर रेलवे प्रबंधन ने जिम की सौगात दी है, ताकि स्टाफ चुस्त-दुरुस्त रह सके। महाप्रबंधक के आगमन से पहले अंबिकापुर रेलवे स्टेशन कॉलोनी की भी दशा बदल दी गई थी। सडक़ों को चकाचक कर दिया गया था। नवीन बैरक के बाल उद्यान में महाप्रबंधक ले पौधा भी लगाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news