रायपुर

स्टेम सेल-रिजनरेटिव मेडिसिन के बढ़ते प्रयोग पर दो दिनी कॉन्फ्रेंस
13-Feb-2021 5:59 PM
  स्टेम सेल-रिजनरेटिव मेडिसिन के बढ़ते प्रयोग पर दो दिनी कॉन्फ्रेंस

एम्स में चौथी आईएससीएसजीकॉन-2021 का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 फरवरी। रिजनरेटिव साइंस और स्टेम सेल रिसर्च के प्रमुख बिंदुओं पर विचार और इस क्षेत्र में भविष्य के अनुसंधान की दशा और दिशा तय करने के लिए इंडियन स्टेम सेल स्टडी ग्रुप एसोसिएशन की दो दिवसीय द्विवार्षिक कॉन्फ्रेंस आईएससीएसजीकॉन-2021 का एम्स में शनिवार को उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से मिलकर स्टेम सेल पर अनुसंधान करने और इसके क्लिनिकल ट्रायल को और अधिक व्यापक बनाने का आह्वान किया गया।

कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए निदेशक डॉ. नितिन एम. नागरकर ने कहा कि कॉन्फ्रेंस की मदद से भारत में स्टेम सेल संबंधी अनुसंधान को और अधिक व्यापक बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने स्टेम सेल अनुसंधान की मदद से उम्र, बीमारी या अन्य किसी वजह से टीश्यू और आर्गन को होने वाली हानि को दूर कर उपचार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रीढ़ की हड्डी, ट्यूमर, सेरेब्रल पाल्सी, गंभीर चोट या हड्डी संबंधी दिक्कतों को स्टेम सेल की मदद से दूर किया जा सकता है। इसका अनुप्रयोग सर्जरी, नेत्र रोग, ईएनटी, मेडिसिन और न्यूरोसाइंस जैसे विभागों में बढ़ता जा रहा है।

कॉन्फ्रेंस के आयोजक सचिव डॉ. आलोक चंद्र अग्रवाल ने बताया कि देश में रिजनरेटिव मेडिसिन और स्टेम सेल के अनुसंधान की चर्चा एक मंच पर करने के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इससे चिकित्सकों और अनुसंधानकर्ताओं को इस दिशा में हो रहे रिसर्च के बारे में विशेषज्ञों से और अधिक जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने हड्डी रोगों में स्टेम सेल के बढ़ते अनुप्रयोगों के बारे में भी विस्तार से बताया।

कॉन्फ्रेंस का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जा रहा है जिसमें एम्स दिल्ली और देश के अन्य चिकित्सा संस्थानों के 200 प्रमुख चिकित्सक ऑन लाइन और ऑफ लाइन मोड में व्याख्यान दे रहे हैं। पहले दिन उद्घाटन सत्र में एम्स दिल्ली की स्टेम सेल विभागाध्यक्ष डॉ. सुजाता मोहंती, सूरत से डॉ. कंचन मिश्रा, मंगलौर से डॉ. शांताराम शेट्टी और एम्स रायपुर की डॉ. रूपा मेहता ने स्टेम सेल के विभिन्न अनुप्रयोगों पर व्याख्यान दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news