रायपुर

चेम्बर चुनाव, एकता पैनल का प्रचार तेज
14-Feb-2021 5:12 PM
चेम्बर चुनाव, एकता पैनल का प्रचार तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 फरवरी। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव के लिए व्यापारी एकता पैनल ने शनिवार को प्रदेश भर में कर रहे चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान युवा चेम्बर ने लगातार तीसरे दिन भी स्टेशन रोड क्षेत्र व अन्य जगहों में जमकर प्रचार किया और पूरे पैनल की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से उनका समर्थन मांगा है।

व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने बताया कि व्यापारी एकता पैनल की लगभग स्टेशन रोड, मिल, मशीनरी मार्केट व गुरुनानक चौक क्षेत्र का सघन दौरा किया। सघन दौरे के बीच, पैनल के कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निकेश बरडिया ने व्यापारियों से आगामी चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। वहीं कपड़ा व्यपिरियों ने भी पैनल को आगामी चेम्बर चुनाव में जीत दिलाने का आश्वासन दिया।

राजधानी दौरे में शनिवार को प्रमुख रूप से निकेश बरडिया, किशोर आहुजा, किशोर औहुजा, सुभाष अग्रवाल, राजेश सतपाल, गुरजीत सिंह संधु, प्रसून दीक्षित, आनंद श्रीवास्तव, बजरंग अग्रवाल, गौतम मित्तल, सतीश बागड़ी, आकाश दुदानी, संदीप सिंह चांवला, पंकज चीजवानी, रवि तेजवानी, सचिन मेघानी, सुमित जैन, मनीष मोटवानी, राजा पंसारी, शर्माजी, नीरज गोयल, आकाश विग और काफी संख्या में चेम्बर के सदस्य एवं व्यापारी मौजूद थे।

उपाध्यक्ष, मंत्री पद के प्रत्याशी घोषित

रायपुर, 14 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव के लिए व्यापारी एकता पैनल ने शनिवार रायगढ़ व सरगुजा जिले के प्रत्याशियों की घोषणा की है।

व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने बताया कि पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए मुकेश अग्रवाल (सरगुजा) व सुशील रामदास अग्रवाल (रायगढ़) वहीं प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी के लिए राजेश अग्रवाल (सरगुजा) व शक्ति अग्रवाल (रायगढ़) के नामों की घोषणा की गई। इस बैठक में पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों से व्यापारी एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news