रायपुर

मदकूद्वीप राष्ट्रीय मेले में जुटे मसीहीजन
14-Feb-2021 5:50 PM
मदकूद्वीप राष्ट्रीय मेले में जुटे मसीहीजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी।
मदकूद्वीप राष्ट्रीय मेले में इन दिनों मसीहीजनों की भीड़ उमड़ी हुई है। मेले में आराधना, कवि सम्मेलन तथा गीत संगीत सहित विविध कार्यक्रमों का समायोजन किया गया है। कार्यक्रम की कड़ी में  शुक्रवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेशभर के कवि जुटे। शनिवार को गीत- संगीत व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगीं। रविवार को छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप रॉबर्ट अली रविवारीय आराधना में शामिल होंगे।  
बैतलपुर के नजदीक शिवनाथ नदी से घिरे टापू में इस बार मेला सात के बजाए चार दिनों का ही रखा गया है। यह 14 फरवरी तक चलेगा।  मेले का यह 112वां वर्ष है। वर्ष 1909 में प्रथम मेला आयोजित किया गया था। तब से  यह मेला निर्बाध रूप से शासन  तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से सफलता पूर्वक संचालित होते आ रहा है। 

इस वर्ष मेले में प्रधानवक्ता दिल्ली के अमेजिंग ग्रेस के पादरी डॉ.अजीत होरो एवं आराधना होरो प्रवचन कर रहे हैं। 13 फरवरी को गीत-संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। 
इसमें राज्य के विभिन्न चर्च से प्रतियोगी भाग लेकर ईश्वर की महिमा का गान करेंगें। मेला समिति के अध्यक्ष रेव्ह. अर्पण तरूण, उपाध्यक्ष एले1जेंडर पॉल, सचिव एए लूका, कोषाध्यक्ष पादरी राकेश प्रकाश, मेला प्रबंधक अभिषेक शावल, सहायक मेला प्रबंधक वीरेंद्र सारथी, बरनार्ड ए. प्रताप, पास्टर मनीष मसीह, कार्यकारिणी सदस्य पास्टर सीके हार्वे, पास्टर शरद लाल, पादरी अनिल चैहान, पास्टर अनुराग नथानिएल, आरके सामुएल, प्रनोब बंशीयार, पास्टर हेमन्त नन्दा, पास्टर निखिल पॉल, प्रफुल्ल जेम्स, वाय. प्रकाश, पास्टर डी.बी. नंद, स्मिता ब2श, ज्योत्सना पॉल आदि मेले में शामिल हो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news