रायपुर

प्रदेश में नई बुलेटप्रुफ गाडिय़ां आएंगी
15-Feb-2021 5:28 PM
 प्रदेश में नई बुलेटप्रुफ गाडिय़ां आएंगी

रायपुर, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ में अब बदलेंगी बुलेटप्रुफ गाडिय़ां। वीआईपी सुरक्षा के लिए 10 नई बुलेट प्रुफ गाडिय़ा शामिल करने का बना प्लान।

वीआईपी सुरक्षा के लिए उपलब्ध बुलेटप्रुफ गाडिय़ां अब पुरानी हो चली हैं। करीब दस बुलेट प्रुफ गाडिय़ों को बदलने का प्लान है । प्रदेश के वीवीआईपी के अलावा राष्ट्रपति, पीएम के दौरे के लिए जिलों में बुलेटप्रुफ गाडिय़ां रखी जाती हैं। राजधानी रायपुर से बार-बार गाडिय़ां भेजने से समय भी बर्बाद होता है।

जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त नेताओं को भी बुलेटप्रुफ गाडिय़ां उपलब्ध कराई जाती हैं । बस्तर में ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा बुलेट प्रुफ गाडिय़ां हैं । दस बुलेट प्रुफ गाडिय़ां खरीदने के लिए, छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। पुलिस हेड ऑफिस से राशि स्वीकृत होने के बाद इंटेलीजेंस अफसर गाडिय़ां तय की जाएंगी। इन गाडिय़ों का सामान्य गाडिय़ों से अलग निर्माण होगा।

बुलेटप्रुफ गाडिय़ों के निर्माण से लेकर खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह अलग होती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इसकी प्रक्रिया की जाती है। इसमें काफी समय लगता है। यही वजह है कि वर्तमान में जिन गाडिय़ों का उपयोग किया जा रहा है, उसमें कोई भी बड़ी समस्या आने से पहले ही नई गाडिय़ों की खरीदी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news