रायपुर

निषाद परिचय सम्मेलन में जुटे 20 जिलों के युवक-युवती
15-Feb-2021 6:55 PM
निषाद परिचय सम्मेलन में जुटे 20 जिलों के युवक-युवती

गृह मंत्री ने किया बिलासा कैलेंडर का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 फरवरी।
छत्तीसगढ़ निषाद समाज का प्रदेश स्तरीय युवक-युवती 19वां परिचय सम्मेलन का आयोजन निषाद समाज रायपुर महानगर की पुरूष एवं महिला इकाई के तत्वावधान में रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रविवार को किया गया। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के  युवक-युवतियां शामिल रहे। 

छत्तीसगढ़ निषाद समाज अध्यक्ष बसंत निषाद ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन में छग के अलावा महाराष्ट्र और म.प्र. के युवक युवतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच पर अपना परिचय दिया। सम्मेलन में 5 जोड़ों की शादियां भी तय हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बिलासा कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। उक्त कैलेंडर के संकलनकर्ता बिलासपुर के कर्रा गांव निवासी बद्री प्रसाद कैवर्त हैं।  समाज की ओर से मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू को समाज के भवन हेतु मांग पत्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाने का निर्णय भी लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निषाद समाज के प्रांतीय अध्यक्ष दान सिंग निषाद ने की। इस अवसर पर प्रदेश निषाद समाज के उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद पारकर, उपाध्यक्ष मीना निषाद, महासचिव डीआर निषाद, कोषाध्यक्ष डॉ. भगवंता प्रसाद निषाद, सचिव नारायण प्रसाद निषाद, मनीषा निषाद सहित निषाद समाज के सभी जिला के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही निषाद समाज रायपुर महानगर की पुरूष एवं महिला इकाई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीना और पुनारद निषाद ने किया। रायपुर महानगर कार्यकारिणी से मुकेश, शोभित, लोकेश, परदेशी निषाद आदि का कार्यक्रम बनाने में योगदान रहा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news