रायपुर

राज्यपाल रमेश बैस को सौंपा गंगाजल
15-Feb-2021 6:56 PM
राज्यपाल रमेश बैस को सौंपा गंगाजल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 फरवरी।
हरिद्वार आपके द्वार के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी के ट्रस्टी यों के साथ जोन प्रभारी सुखदेव निर्मलकर ने त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस के घर जाकर गंगाजल और साहित्य देकर देवी स्थापना की। 

इस अवसर पर हरिद्वार आपके द्वार के बारे में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्याम बैस ट्रस्टी आदर्श वर्मा बहन के साथ जोन समन्वयक सुखदेव निर्मलकर ने राज्यपाल को इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री परिवार का यह अभियान पूरे देश भर में चल रहा है। 

इस योजना के अंतर्गत लाखों लोगों के घरों में देव स्थापना करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य की पूर्ति करते हुए गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टीयों ने त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैंस के निजी निवास में जाकर गंगा जली और देव स्थापना किया गया। इस अवसर पर जोन समन्वयक सुखदेव निर्मलकर, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्याम बैस, ट्रस्टी आदर्श वर्मा बहन ट्रस्टी हनुमान प्रसाद अग्रवाल, ट्रस्टी शैलेश वर्मा, ट्रस्टी दीनानाथ शर्मा ट्रस्टी सदाशिव हथ मल, एलआर निषाद विशेष रूप से मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news