रायपुर

सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट हर्षा साहू ने महिला सुरक्षा के गुर सिखाए
16-Feb-2021 5:05 PM
सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट हर्षा साहू  ने महिला सुरक्षा के गुर सिखाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत विगत दिवस यातायात पुलिस एवं तेजस्विनी फॉउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत शहर के चौराहों में सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट हर्षा साहू ने महिला सुरक्षा के गुर सिखाए। 

उन्होंने लाइव स्टंट के जरिए दिखाया कि महिलाएं पिन ,चूड़ी, पेन , दुपट्टा, मोबाइल, नाखून, दांत, कोहनी आदि का इस्तेमाल करके किस तरह किस तरह आत्मरक्षा कर सकती है। इस स्टंट में मोहसीन शेख ने उनका सहयोग किया। यह कार्यक्रम जय स्तंभ चौक मरीन ड्राइव बूढ़ा तालाब और अन्य चौकों पर प्रदर्शित किया गया। 

डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि अ1सर चौक चौराहे पर यातायात पुलिस  के पास ऑटो, ओला, कैब आदि में महिलाओं के साथ छेडख़ानी की शिकायतें आती हंै। ऐसे वक्त उनके सिपाही महिलाओं की मदद भी करते हैं ऐसी छेडख़ानी की घटनाओं पर संवेदना दिखाते हुए यातायात पुलिस एवं तेजस्विनी फॉउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडिशनल एसपी मंडावी ने ऑटो, ओला कैब सभी से अपील की कि ऐसी घटनाओं को रोकने में पुलिस की हर संभव मदद करे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news