रायपुर

बैटरी चलित वाहन, सीएनजी अन्य उत्पादों के उपयोग से कर सकते है पेट्रोल का संरक्षण-अकबर
16-Feb-2021 5:07 PM
बैटरी चलित वाहन, सीएनजी अन्य उत्पादों के उपयोग से कर सकते है पेट्रोल का संरक्षण-अकबर

सक्षम महोत्सव के समापन समारोह में ऑनलाईन शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी।
परिवहन और आवास एवं पर्यावरण मंत्री  मोहम्मद अकबर सोमवार को अपने निवास कार्यालय से पेट्रोलियम संरक्षण तथा हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम)-2021 के समापन समारोह में ऑनलाईन शामिल हुए। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय व पेट्रोलियम अनुसंधान संघ (पीसीआरए) के तत्वाधान में गेल गैस लिमिटेड द्वारा सक्षम महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस महोत्सव का उद्देश्य आम नागरिकों में पेट्रोलियम संरक्षण और ईंधन दक्षता के संदेशों का प्रचार-प्रसार एवं जागरूक करना है।

श्री अकबर ने सक्षम महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल बचाने के लिए हमें बैटरी चलित वाहनों, सीएनजी सहित अन्य उत्पादों का उपयोग भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएनजी का उपयोग करने पर पेट्रोल की तुलना में कम कार्बन डाइआक्साइड व कार्बन मोनोक्साइड का उत्सर्जन होता है। यह पेट्रोल व डीजल की तुलना में सस्ते कीमतों पर भी उपलब्ध है। उन्होंने संतुलित पर्यावरण के निर्माण के लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण और पेट्रोल बचत करने के लिए सपथ दिलयी। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news