रायपुर

भूपेश सरकार के खिलाफ जोगी पार्टी के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी भाजपा?
21-Feb-2021 5:28 PM
  भूपेश सरकार के खिलाफ जोगी पार्टी के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी भाजपा?

विधायक दल की बैठक होगा फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 फरवरी। भूपेश सरकार के खिलाफ जोगी पार्टी के अविश्वास प्रस्ताव का भाजपा समर्थन कर सकती है। खबर है कि सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें अविश्वास प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है।

जोगी पार्टी विधायक दल की उपनेता डॉ. रेणु जोगी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को पत्र लिखकर भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी है, और इसके लिए समर्थन मांगा है। डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए व्हिप जारी करने का निर्णय लिया है।

सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं, और प्रदेश के किसान, युवा, बेरोजगारों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में विपक्ष के रूप में जनता की आवाज को सदन में बुलंद करना हमारा दायित्व है। डॉ. रेणु जोगी ने आगे लिखा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 10 विधायकों की समर्थन की जरूरत होती है। ऐसे में सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के निर्णय का समर्थन करने का आग्रह किया है।

सूत्रों के मुताबिक सोमवार को विधानसभा की कार्रवाई खत्म होने के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर कोई फैसला कर सकती है। मोटे तौर पर माना जा रहा है कि  भाजपा इसका समर्थन करेगी। वैसे भी सदन के भीतर दोनों ही दलों के बीच अच्छा तालमेल रहा है, और सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाई है। 

कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने से अच्छा संदेश नहीं जाएगा। ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करना भाजपा की मजबूरी भी है। पार्टी विधायक दल के नेताओं ने अब तक इस मसले पर कुछ नहीं कहा है। माना जा रहा है कि पार्टी सोमवार को इस पर अपना रूख साफ कर सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news