रायपुर

महापौर से अश्वनी नगर में वार्ड कार्यालय खोलने की मांग
21-Feb-2021 7:44 PM
महापौर से अश्वनी नगर में वार्ड  कार्यालय खोलने की मांग

  स्कूल, तालाब से जुड़ी और भी समस्याओं को भी दूर करने मांगपत्र  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 फरवरी। सुंदर नगर भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने महापौर एजाज ढेबर से सीएम की घोषणा के अनुसार अश्वनी नगर में वार्ड कार्यालय खोलने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि सुंदर नगर वार्ड के अश्वनी नगर में आज तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने महापौर से मिलकर अपनी 11 सूत्रीय मांगें रखी। पार्षद ने अश्वनी नगर महंत लक्ष्मी नारायण स्कूल का उन्नयन कर माध्यमिक स्तर तक कर अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोलेने और जर्जर स्कूल भवन को सर्वसुविधायुक्त करते हुए नया भवन बनाने, अश्वनी नगर में वाचनालय भवन एवं जिम निर्माण करने, लाखेनगर खादनेश्वर मंदिर डबरी को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शामिल कर सौंदर्यीकरण की स्वीकृति देने की मांग भी रखी।

इसके अलावा उनकी मांगों में पहाड़ी तालाब, कुशालपुर तालाब को स्मार्टसिटी के अंतर्गत शामिल कर सौंदर्यीकरण कराने, भीमनगर, अमरपुरी तालाब को स्मार्टसिटी के अंतर्गत शामिल कर सफाई-सौंदर्यीकरण की स्वीकृति देने, वार्ड में कुत्तों और आवारा पशुओं से आम जनता को निजात दिलाने, निगम सीमा में रहने वाली शहरी गरीब जनता को आवासीय पट्टा देेने, मकान व दुकान संपत्ति कर आधा करने, अमृत जल मिशन योजना का काम 2 माह में पूरा कराने व शिक्षित बेरोजगारों का 25 सौ रुपये का मासिक भत्ता दिलाने शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news