राजनांदगांव

धार्मिक आयोजनों से बनता है शांति का माहौल- वासनिक
22-Feb-2021 4:39 PM
धार्मिक आयोजनों से बनता है शांति  का माहौल- वासनिक

पांडादाह में देवी जय गायन एवं झांकी स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
खैरागढ़ के ग्राम पांडदाह में आयोजन समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से दो दिवसीय देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में महिला-पुरूष मंडलियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। स्पर्धा में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी मंडलियों को नगद एवं सदाबहार पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

शुभारंभ अवसर पर राजगामी संपदा अध्यक्ष श्री वासनिक ने कहा कि इस जस गीत स्पर्धा के तहत अंचल के ख्याति प्राप्त मंडलियों द्वारा झांकी एवं कथा के माध्यम से मां दुर्गा की महिमा का बखान किया जा रहा है, जिसे देखने भीड़ लगी रहती है। मां भगवती की महिमा के बारे में सुंदर झांकी के माध्यम से बताया जा रहा है, वह सराहनीय कार्य है। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को धर्म और संस्कृति से जोडऩे और अध्यात्म की जानकारी दी जा रही है। इसमें युवा भी भाग ले रहे हैं। जिससे उन्हें अपने धर्म के बारे में जानने-सुनने और देखने का अवसर मिल रहा है, इस प्रकार का आयोजन प्रति वर्ष होना चाहिए। धार्मिक आयोजनों से शांति का माहौल बनता है।

कार्यक्रम में मिहिर झा, आशीष रामटेके, संजय यदु, संतोष, रिंकू महोबिया, शिव रजक, ईश्वर कुंभकार, गौस मोहम्मद बेग, जवरीलाल जैन, रामाधार देवांगन, करियासाव देवांगन, रोहित पटेल, रघु रजक, नरेन्द्र ढिमर, विमल रजक, राजू ढिमर, डेविड भगत, दीपक कौशिक, बैसाखु कोटवार, मनोज ढिमर, बृजलाल ढिमर, माधव यादव, सुरेश साहू, अरूण यादव, नकुल कंडरा, निलेश ढिमर, राजकुमार ढिमर, नीरज देवांगन, कुलदीप कौशिक, नागेन्द्र ढिमर, चेतन निषाद, संजय महाजन, भोला देवांगन, गोपाल दास वैष्णव, कमलेश यदु, संतोष वैष्णव, डोमार साहू, खूबचंद सिन्हा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news