रायपुर

अश्विनी नगर-राधास्वामी नगर शिविर में भारी भीड़, 14 हजार आवेदन जमा
22-Feb-2021 5:25 PM
अश्विनी नगर-राधास्वामी नगर शिविर  में भारी भीड़, 14 हजार आवेदन जमा

403 आयुष्मान कार्ड तुरंत बनाए गए,  36 हजार राजस्व वसूली भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी।
निगम का तुंहर सरकार-तुंहर द्वार समाधान शिविर कल सुंदर नगर वार्ड के अश्विनी नगर सामुदायिक भवन एवं जोन 6 के महामाया मंदिर वार्ड के डे केयर सेंटर राधास्वामी नगर में लगाया गया। इस दौरान शिविर में 1460 आवेदन जमा हुए, जिसमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण तुरंत कर लिया गया। मौके पर 403 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। वहीं 36 हजार की राजस्व वसूली भी की गई। 

महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे की उपस्थिति में इन दोनों जगहों पर तय समय तक शिविर लगाए गए। जोन कमिश्नरों ने बताया कि 26 वें दिन की पहली पाली में जोन 5 के अंतर्गत सुंदर नगर वार्ड 42 एवं दूसरी पाली में जोन 6 के महामाया मंदिर वार्ड 65 में समाधान शिविर लगाया गया।  

शिविर में 100 नए राशन कार्ड तत्काल जारी किए गए । 53 लोगों ने राशन कार्ड बनवाने नया आवेदन जमा किया।  श्रमिक पंजीयन के 42 नए आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें तत्काल प्रक्रिया में लिया गया। 88 श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल बनाकर दिए गए। 23 नागरिकों ने नया नल कनेक्शन लगाने आवेदन दिया, जिस पर तत्काल प्रक्रिया शुरू की गई। 

एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 34 आवेदन में से 28 आवेदनों पर कार्यवाही शुरू गई, जबकि 6 आवेदनों का निराकरण किया गया। 6 वेण्डर कार्ड जारी किए गए। 20 व्यक्तिगत ऋण आवेदन मंजूर किए गए। 40 नए आधार कार्ड बनाए गए। आयुष्मान  /डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 403 आवेदनों का निराकरण किया गया। लोककर्म विभाग में 27 मांगों पर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। जोन 5 में  10 करदाताओं से 36 हजार 567 की राजस्व वसूली की गई। मोर जमीन मोर मकान के तहत प्राप्त 3 आवेदन प्रक्रिया में लिए गए। शिविरों में इसी तरह लोगों की और भी समस्याएं दूर की गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news