महासमुन्द

कोरोना के तीसरे लहर के मद्देनजर महासमुन्द जिले से लगे ओडिशा की सीमा पर चौकसी दोबारा शुरू
28-Feb-2021 4:23 PM
कोरोना के तीसरे लहर के मद्देनजर महासमुन्द जिले  से लगे ओडिशा की सीमा पर चौकसी दोबारा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 28 फरवरी।
देशभर में कोरोना के तीसरे लहर की आशंका और अन्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महासमुन्द जिले से लगे ओडिशा की सीमा पर चौकसी दोबारा शुरू हो गई है। ओडिशा की सीमा से जिले के सभी एंट्री प्वाइंट पर हाल ही में अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई है। 

कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए तापमान की जांच और लक्षण नजर आने पर एंटीजेन किट से कोरोना की जांच करें। सीमाओं पर वाहनों की जांच की जा रही है। चेकपोस्ट पर दिन और रात अधिकारी ड्यूटी कर रहे हैं। डिले के रेहाटीखोल, छिबर्रा चेकपोस्ट, एनएच 353 पर टेमरी चेकपोस्ट और नर्रा चेकपोस्ट पर जांच जारी है। 

एनएच.53 पर सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतिम गांव छिबर्रा रेहाटीखोल में तीन अलग-अलग शिफ्ट में 4-4 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें शिक्षक, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक शामिल हंै। 
मौके पर सिंघोड़ा थाना का स्टॉफ  भी मौजूद हैं। इस मामले में चेकपोस्ट के नोडल अफसर भोजराज पटेल ने कहा कि शुक्रवार की शाम को ही इस सम्बंध में आदेश मिला है। सुबह से ड्यूटी पर लोग तैनात हैं लेकिन किनकी जांच की जानी है और किसकी नहीं, इस सम्बंध में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। इसी तरह टेमरी-नर्रा चेकपोस्ट में वाहनों को रोक कर स्वास्थ्य जांच के लिए टीम तैनात है। यह चेकपोस्ट एनएच 353 महासमुन्द और खरियार रोड को जोड़ती है। 

दोनों की सीमा जोंक नदी पर बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम टेमरी के पास स्थित है। यहां वनोपज जांच नाका स्थित है, जहां कोविड काल के दौरान वाहनों की जांच और लोगों की स्क्रीनिंग होती थी। वर्तमान में भी यहां पर जांच के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह ग्राम नर्रा स्थित चेकपोस्ट में भी अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाकर कोरोना जंाच की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news