राजनांदगांव

तीसरी लाईन में दौड़ी दर्जनभर कोच वाली स्पेशल ट्रेन
01-Mar-2021 3:04 PM
तीसरी लाईन में दौड़ी दर्जनभर कोच वाली स्पेशल ट्रेन

दिल्ली की सीआरएस टीम ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
तीसरी हाई स्पीड़ रेल्वे इन पर रविवार शाम दर्जनभर कोच वाली स्पेशल ट्रेन राजनंादगांव से डोंगरगढ़ तक चलाई गई। यह ट्रेन करीब 20 में डोंगरगढ़ तक का सफर पूरा किया। स्पेशल ट्रेन में टेस्टिंग के दौरान दिल्ली से पहुंची सीआरएस एमके चौधरी, दो डिप्टी सीआरएस एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम मनिन्दर उप्पल, सीएओ आरएम सुनकर, तीसरी लाइन बिछानी वाली कंपनी अमित सिंग सवार थे। 

रविवार शाम 6.40 बजे यह स्पेशल ट्रेन राजनांदगांव स्टेशन से रवाना हुई। बताया गया कि यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेल्वे ट्रेक पर चली और शाम 7 बजे डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन पहुंची। वहीं इस ट्रेन के डोंगरगढ़ पहुंचने पर उपस्थित लोगों ने तालियों से स्वागत किया।
 
बताया जा रहा है कि तीसरी लाइन पर स्पेशल टेस्टिंग ट्रेन को चलाने फाइनल टेस्टिंग से पूर्व पैदल ट्रैक यान, स्पेशल निरीक्षण यान और इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेक का ट्रायल लिया गया था। ट्रैक की टेस्टिंग के लिए दिनभर सीआरएस की टीम एवं रेल्वे की तकनीकी टीम व अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जुटे रहे।  इसके बाद शाम को तीसरी लाइन का फायनल टेस्टिंग  हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news