महासमुन्द

एम कॉम की राज्य प्रावीण्य सूची में महासमुंद के गांव की रोशनी अव्वल
05-Mar-2021 4:37 PM
एम कॉम की राज्य प्रावीण्य सूची में महासमुंद के गांव की रोशनी अव्वल

बड़ी 2 बहनों को भी मिल चुका है गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 5 मार्च।
एम कॉम की राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में बागबाहरा विकासखण्ड के एक छोटे से ग्राम बोडरीदादर की रोशनी सांखला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रोशनी बागबाहरा के वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय की छात्रा हैं।

गुरुवार को कॉमर्स में एम कॉम की प्रावीण्य सूची जारी हुई। टॉप 10 की सूची में बागबाहरा विकासखण्ड की रोशनी सांखला का नाम प्रथम स्थान पर है। वे बागबाहरा विकासखण्ड के छोटे से गांव बोडरीदादर के विजयलाल सांखला परिवार की बेटी हंै। वे शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा की छात्रा एवं महाविद्यालय की अध्यक्ष भी है। रोशनी सांखला बोडरीददर निवासी हेमंत कुमार सांखला की पुत्री हैं। चार मार्च को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा प्रावीण्य सूची जारी की गई, जिसमें रोशनी प्रदेश प्रावीण्य सूची में अपना नाम प्रथम स्थान पर रखने में कामयाब हुई है।

 बोडरीदादर बागबाहरा के सांखला परिवार के बेटी ने एक बार फिर प्रावीण्य सूची में आकर परिवार तथा अपने शहर एंव महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। ज्ञात हो कि सांखला परिवार की रौशनी सांखला के पूर्व उसी परिवार में रोशनी की बड़ी बहन सपना सांखला एवं गूंजा सांखला भी गोल्ड मेडल अर्जित कर चुकी हंै। रोशनी की बड़ी बहन सुरभि पारस सांखला ने पढ़ाई पश्चात धार्मिक क्षेत्र में अपना पैर बढ़ाते हुये जैन भगवती दीक्षा ग्रहण कर परिवार समाज एवं बागबाहरा नगर का नाम रोशन कर चुकी हंै। 
रोशनी सांखला  इसके पूर्व बागबाहरा सरकारी महाविद्यालय में ही लगातार पांच वर्षों से प्रथम स्थान अर्जित करती आई हैं। रोशनी ने बताया कि इसके पहले एमकॉम की पढ़ाई में छत्तीसगढ़ प्रदेशभर में किसी भी विद्यार्थी ने सर्वाधिक अंक 1680 नहीं लाये थे। यह पहला अवसर जिसमें मेरे द्वारा सर्वाधिक अंक हासिल करने में सफल हुई हूं।

रोशनी सांखला ने बताया कि अपने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। बागबाहरा  महाविद्यालय में अच्छी पढ़ाई होने के कारण मैं आज प्रदेश में प्रथम स्थान पर हूं। रौशनी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को स्कूलों में विद्यालय महाविद्यालय में अच्छी लगन से पढ़ाई करना चाहिए, ऐसे करने से सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से उतीर्ण हो सकते हंै।

रोशनी ने कहा कि अब मैं राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। चूंकि मुझे शिक्षा के क्षेत्र में काफी रुचि है, यदि मैं नेशनल स्तर पर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास कर लेती हूं तो मैं उच्च शिक्षा क्षेत्र में सेवा देना चाहती हूं। रोशनी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ सिखने को मिलता है। मैं असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहती हूँ, ताकि मैं आगे विद्यार्थियों को प्रेरणा दूं कि वे भी आगे बढ़ सके।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news