रायगढ़

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, दो बंदी
07-Mar-2021 5:30 PM
नौकरी लगाने के नाम  पर ठगी, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मार्च।
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के अनुसार पांच मार्च को कोष्टापारा कोतरारोड में रहने वाली सेवती साहू रिपोर्ट दर्ज कराई कि शादी के पहले वर्ष 2017 में संजीवनी नर्सिंग होम सांवडिया परिसर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान सहेली के परिचित सुरेश कुमार उर्फ गोलु साहू निवासी डोमन हिल कोलेरी जिला कोरिया के रायगढ़ आने पर जान पहचान हुआ। सुरेश बताया कि उसके साथी प्रसाद कुमार नाहक नौकरी लगवाने एवं कम्प्युटर नर्सिंग व डिग्री कोर्स का सर्टिफिकेट बनवाने का कार्य करते हैं। आवश्यकता पड़ेगी तो तुम्हारा भी काम कर देंगे कहकर अपना मोबाईल नंबर देकर गया।

दूसरी बार सुरेश साहू से मुलाकात होने पर उसने बताया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर बीएससी का सर्टिफिकेट बनवाकर कहीं पर भी नौकरी लगवा सकते हैं। तब उनके झांसे में आकर सेवती साहू अपना नौकरी लगवाने एवं सर्टिफिकेट बनवाने की बात की तो सुरेश कुमार साहू दो लाख दस हजार रुपये लगने की बात बोला तो सेवती सहमत हो गई और अपना आधार कार्ड 10 वीं, 12 वीं का मार्कशीट और फोटो दी तथा 10 अक्टूबर 2018 को सेवती का पति नरेश साहू द्वारा 01 लाख रूपये सुरेश साहू के सेन्ट्रल बैंक खाता में जमा कराया।

दोनों तीन माह के अंदर काम करा देने का आश्वासन दिए। उसके बाद सुरेश कुमार साहू एवं प्रसाद नाहक के द्वारा आपका काम हो रहा है, लेकिन पुरा रकम देने पर काम पुरा होगा बोले। तब जनवरी 2019 तक उन्हें कुल दो लाख दस हजार रुपये ट्रांसफर की, लेकिन काफी समय तक इन्तजार करने के बावजूद नौकरी नहीं लगा तो रूपये मांग की। दोनों रूपये देने से टाल-मटोल करते रहे और आज तक पैसा वापस नहीं किए। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420,34 दर्ज कर आरोपी सुरेश कुमार उर्फ गोलु साहू डोमन हिल कोलेरी जिला कोरिया, प्रसाद कुमार नाहर 33 वर्ष निवासी चिरमिरी जिला कोरिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। कोतवाली पुलिस आरोपियों से अन्य व्यक्तियों के संलिप्ता के संबंध में भी जांच की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news