राजनांदगांव

दिग्विजय कॉलेज को मिले चार नए शोध केन्द्र
08-Mar-2021 4:52 PM
दिग्विजय कॉलेज को मिले चार नए शोध केन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मार्च।
स्थानीय विषयों पर शोध को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय दिग्विजय कॉलेज को चार नए शोध केंद्र मिले हैं। हेमचंद विश्वविद्यालय द्वारा दिग्विजय कॉलेज को इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विषय में पीएचडी कराने शोध केंद्र की मान्यता प्राप्त हुई है। साथ ही दिग्विजय महाविद्यालय में कुल शोध केन्द्रों की संख्या बढक़र अब 8 हो गयी है। नवीन शोध केन्द्रों के इतिहास विषय में एक, भूगोल में दो, अंग्रेजी में एक एवं बायोटेक्नोलॉजी में एक निर्देशकों के मार्गदर्शन में शोध कार्य प्रगति पर है।

इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष एवं शोध निर्देशक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके विभाग की विशेषज्ञता छत्तीसगढ़ के रियासतों एवं क्षेत्रीय इतिहास पर है। भूगोल विभाग में शोध निर्देशकों द्वारा पं. रविशंकर विश्वविद्यालय से संबद्ध पीएचडी कार्य पूर्ण किए गए हैं एवं वर्तमान में हेमचंद विश्वविद्यालय द्वारा शोध केंद्र की मान्यता प्राप्त होने के बाद सामाजिक, जनान्किकी एवं आर्थिक भूगोल पर शोध कार्य कराए जाएंगे, जो स्थानीय समस्याओं से संबंधित होंगे। उन्होंने बताया कि उनकी विशेषज्ञता अंग्रेजी भाषा में जटिल सिद्धांत से संबंधित है। अंग्रेजी विभाग भाषा प्रयोगशाला से सुसज्जित है।

बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं निर्देशक ने बताया कि जैवविविधता, औषधीय पादपो के रसायनों, नैनोतकनीकी एवं जैप्रोद्योगिक उत्पाद के अध्ययन से संबंधित सुविधा शोध केंद्र में उपलब्ध है। प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम ने बताया कि शोध केंद्र की मान्यता के संबंध में प्रस्ताव एक वर्ष पूर्व ही प्रेषित किया गया था, किन्तु कोविड एवं अन्य कारणों से विलंब होने के बाद वर्तमान में चारों नए विषयों में शोध केंद्र की मान्यता प्रदान कर दी गयी है। इससे राजनांदगांव एवं इसके परिक्षेत्र के शोधार्थियों को पीएचडी जैसे उच्च उपाधि के लिए महाविद्यालय में ही सुविधा उपलब्ध होगी। प्राचार्य ने पुन: अवगत कराया कि वर्तमान सत्र के लिए विभागीय शोध समिति की बैठक 11 मार्च तक संपन्न करा ली जाएगी।  प्राणिशास्त्र, गणित, वनस्पति शास्त्र, संस्कृत, राजनीति विज्ञान विषयों में जहां शोध निर्देशक पदस्थ है, शीघ्र ही शोध केंद्र स्थापना संबंधी आवेदन विश्वविद्यालय को प्रस्तुत कर दी जाएगी।          
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news