बलौदा बाजार

युवक से मारपीट कर मोबाइल लूटने के 3 आरोपी पकड़ाए
11-Mar-2021 5:12 PM
युवक से मारपीट कर मोबाइल  लूटने के 3 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 मार्च।
बलौदा बाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने सोनबरसा जंगल के पास अपनी महिला मित्र के साथ घूमने गए एक युवक के साथ मारपीट के बाद मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है, इसके साथ ही आरोपियों से पांच मोबाइल, एक मोटर साइकिल व आठ सौ रुपए बरामद कर लिया गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पनगांव निवासी आकाश तिवारी ने आकर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह अपने दोस्त के साथ सोनबरसा जंगल घूमने गया था तब तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छिन लिया और बदले में पचास हजार रुपए की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी तरह पांच हजार रुपए में बात हुई। जब वह पैसे लेकर गया तो आरोपी भाग गए थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम रवाना की तथा आरोपियों को ग्राम सोनपुरी के पास पकड़ लिया और पहचान सिद्ध होने पर कार्रवाई की गई। आरोपियों में दो पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

वीडियो बना लिया था आरोपियों ने
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अपनी महिला दोस्त के साथ घूमने गया था। खाली जगह में बैठकर प्रार्थी अपनी महिला मित्र के साथ कुछ हरकत कर रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और वीडियो भी बना लिया। जिसके एवज में पचास हजार रुपए मांग रहे थे। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में अक्सर युवक-युवतियां कॉलेज या स्कूल जाने के बहाने घर से निकलते हैं और वहां न जाकर सुनसान क्षेत्र में चले जाते हैं तथा इस तरह की घटना के शिकार हो जाते हैं। कई बार इस तरह की घटनाएं ब्लैकमेल तथा बड़े अपराध का कारण बनती है। कई बार अपने मित्र के साथ जंगल गए लड़कियों को शर्मनाक स्थिति तथा शोषण का भी शिकार होना पड़ता है। पुलिस विभाग द्वारा पूर्व में कई बार युवाओं से सुनसान क्षेत्रों में ना जाए जाने की अपील की जाती है। बावजूद इसके पुलिस विभाग के निर्देशों को अनसुना कर युवक-युवती असामाजिक तत्वों का आसान शिकार बन जाते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news