राजनांदगांव

दुकानदार नहीं करेंगे झिल्ली-पन्नी का उपयोग
25-Mar-2021 12:32 PM
दुकानदार नहीं करेंगे झिल्ली-पन्नी का उपयोग

  मास्क का उपयोग अनिवार्य, आयुक्त ने किया शहर भ्रमण  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बुधवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर दुकानदारों को मास्क लगाने  और झिल्ली-पन्नी का उपयोग नहीं करने तथा अपालन की स्थिति में दुकानें सील करने के निर्देश दिए। इसके के अलावा साफ-सफाई, पानी टैंकर, विद्यत सामग्री, हैंडपंप, नल मरम्मत सामग्री, नालों की सफाई जेसीबी से कराने, सडक़ों में मटेरियल नहीं रखने, खंभों में चस्पा पोस्टरों को निकालने, जनता कालोनी उद्यान के सामने अवैध रूप से रखे ठेला को हटाने, नाला के ऊपर रखे सामानों को हटाने, कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने समेत अन्य व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। 

निगम आयुक्त चतुर्वेदी ने गौरव स्थल, गणेश मंदिर परिसर, फ्लाई ओवर के नीचे, जयस्तंभ चौक, त्रिवेणी परिसर, जनता कालोनी कन्हारपुरी क्षेत्र में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर लोगों को मास्क लगाने की समझाईश दी। साथ ही दुकानदारों को मास्क लगाने के साथ झिल्ली-पन्नी का उपयोग नहीं करने की अपील की। उन्होंने टांकाघर में पानी टैंकर, विद्युत सामग्री, हैंडपंप, नल मरम्मत सामग्री की उपलब्धता करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

आयुक्त चतुर्वेदी ने गौरव स्थल के पास उद्यान में सफाई कर झिल्ली-पन्नी उठाने एवं नालों की सफाई मैनुवल के साथ जेसीबी से अच्छे से साफ करने, गणेश मंदिर के सामने रोड में निर्माण सामग्री रखे जाने पर अंदर रखने, तथा शहर में चल रहे निर्माण कार्य को ग्रीन नेट लगाकर करने, मटेरियल रोड में नहीं रखने तथा अपालन की स्थिति में निगम प्रावधान के अनुरूप अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई करने संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही छत्तीसगढ़ होटल के संचालक को साफ-सफाई रखने, मास्क का उपयोग करने की समझाईस दी। उन्होंने खंभो में चिपके पोस्टरों को निकालने के अलावा संबंधित से अर्थदंड वसूलने, फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग के लिए विधिवत प्रक्रिया करने उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह को निर्देशित किया। जनता कॉलोनी उद्यान के सामने अवैध रूप से ठेला रखने पर उसे हटवाने के निर्देश दिए।

आयुक्त चतुर्वेदी ने कन्हारपुरी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर वहां के दुकानदारों को मास्क लगाने, झिल्ली-पन्नी का उपयोग नहीं करने, दुकान के आस पास सफाई रखने एवं कचरा डोर टू डोर कचरा गाडी में डालने समझाईस दी। उन्होंने जयस्तंभ रोड के फूल दुकन, हलवाई लाइन के सभी होटलों में पहुंचकर लोगों एवं दुकानदारों से मास्क का उपयोग करने और सफाई रखने समझाईश दी। अपालन की स्थिति में दुकानें सील करने उपायुक्त श्री सिंह को निर्देश दिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news