राजनांदगांव

प्रत्येक कार्यकर्ता को गंभीरता से पार्टी हित में करना होगा काम-मधुसूदन
25-Mar-2021 1:33 PM
प्रत्येक कार्यकर्ता को गंभीरता से पार्टी हित में करना होगा काम-मधुसूदन

  वर्चुअल बैठक में जिलाध्यक्ष ने दिए निर्देश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च।
भाजपा की प्रथम कार्यसमिति की बैठक में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने प्रत्येक कार्यकर्ता को गंभीरता से पार्टी हित में काम करने का आह्वान किया। बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा के नीति और सिद्धांतों को हृदय से आत्मसात करते अपनी महती जवाबदारी का निर्वहन करें। उन्होंने बूथ कमेटी में प्रत्येक कार्यकर्ता का सही नंबर जोडऩे का आह्वान किया और मंडल स्तर पर समन्वय समिति जल्द बनाने का निर्देश भी दिया। 

श्री यादव ने कहा कि कई कार्यकर्ता सिर्फ बड़े नेताओं के आगमन के समय पर दर्शन देने हेतु आते हैं, बाकी कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति नहीं रहती है। उन्होंने ऐसे पदाधिकारियों को भविष्य में गंभीरता से पार्टी हित में कार्य करने नसीहत दी। उन्होंने कहा कि  शासन के कोविड नियमों के अंतर्गत अंबेडकर जयंती एवं पार्टी का स्थापना दिवस वर्चुअल माध्यम से मनाया जाएगा, इसलिए अभी से इन आयोजनों में कार्यकर्ता जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता स्वस्फूर्त  तैयार बैठे हैं, जरूरत है उनसे संपर्क करने की और उनका मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है।

भाजपा की प्रथम कार्यसमिति की बैठक बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में कार्य समिति सदस्य और अन्य पदाधिकारी जुड़े रहे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने असम से वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते कोरोना से सावधानी बरतते वैक्सीन के प्रति जनजागरण करने का आह्वान किया।

जिला महामंत्री सचिन बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस पोर्टल की बहुत बड़ी उपयोगिता साबित होगी। उन्होंने बताया कि बूथ कमेटियों को सरल पोर्टल में फार्म भरकर जोडऩा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व ने करोना काल में भारत के एक नए चेहरे को देखा है। साथ ही कोरोना वैक्सीन के निर्माण से भी भारत की छवि विश्व जगत में सुधरी है, इसलिए जिला भाजपा ने अभिनंदन प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री मोदी एवं वीरता और शौर्य का परिचय देने वाली सेना का अभिनंदन किया और कलेक्टर एवं राज्यपाल के माध्यम से अभिनंदन प्रस्ताव प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।

कोरोना वैक्सीन के प्रदेश प्रभारी खूबचंद पारख ने कहा कि कोरोना पर विरोधी दलों की राजनीति शर्मनाक है। वैक्सीन के नाम से लोगों को बरगलाया गया, लेकिन अब लोग समझ चुके हैं कि भारत में निर्मित स्वदेशी वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित है और वैक्सीन लगाने के लिए अब लोग स्वयं स्वास्थ्य केंद्रों में आने लगे हैं। श्री पारख ने कहा कि करोना काल में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सूखा राशन, भोजन के पैकेट घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी। श्री पारख ने बताया कि 15 अप्रैल तक वैक्सीन लगाने के लिए जन जागरण अभियान चलता रहेगा। श्री पारख ने सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर अभियान से जुडऩे का आह्वान किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश गांधी एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल ने किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news