राजनांदगांव

आयुक्त ने आयुर्वेदिक अस्पताल में टीकाकरण की देखी व्यवस्था
26-Mar-2021 4:29 PM
आयुक्त ने आयुर्वेदिक अस्पताल में टीकाकरण की देखी व्यवस्था

पोटिया, बघेरा में खोला गया टीकाकरण केन्द्र

दुर्ग, 26 मार्च। शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने आयुर्वेदिक अस्पताल में कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। आयुक्त हरेश मंडावी ने निगम अधिकारियों के साथ टीकाकरण की व्यवस्था और कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी के साथ निरीक्षण कर निगम कर्मचारी नारायण यादव, थान सिंग यादव को आवश्यक निर्देश दिये ।

प्रतिदिन 200 टीकाकरण का रखें लक्ष्य 
आयुक्त ने आयुर्वेदिक अस्पताल के टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर वहां किये जा रहे टीकाकरण की संख्या व सूची की जानकारी ली। उन्होंने निगम अधिकारियों को प्रतिदिन 200 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखने निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सूची उपलब्ध कराने कहा ताकि वे वार्डों में सर्वे कर 60 वर्ष आयु को आधार कार्ड के अनुसार टीकाकरण कराने कूपन वितरण कर सकेंगे। नागरिकों से अनुरोध है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कूपन मिलते ही वेक्सीनेशन सेंटर में आकर टीकाकारण अवश्य करायें ।

शासन एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए नगर निगम दुर्ग के बघेरा और पोटियाकला वार्ड में भी वेक्सीनेशन करने टीकाकरण सेंटर की सुविधा बढ़ाया गया है। अत: 60 वर्ष एवं 45 वर्ष आयु के नागरिकों एवं वार्ड जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वे संक्रमण से बचाव के लिए सेंटर में जाकर अधिक से अधिक टीकाकरण अवश्य करायें ।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news