राजनांदगांव

नांदगांव डीईओ से ईडी कमिशनर के नाम पर साढ़े 4 लाख की मांग
28-Mar-2021 1:09 PM
नांदगांव डीईओ से ईडी कमिशनर के नाम पर साढ़े 4 लाख की मांग

   जिला शिक्षा अधिकारी सोम ने वाईस रिकॉर्ड पुलिस को सौंपा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम को ईडी कमिशनर (प्रवर्तन आयुक्त) के नाम पर एक अज्ञात फोन के जरिये धमकाने का मामला पुलिस तक पहुंचा है। डीईओ श्री सोम ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईडी की कार्रवाई से बचने के एवज में साढ़े 4 लाख रुपए मांगे जाने की कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत की है। 

बताया गया है कि विगत 9 मार्च से डीईओ को लगातार फोन पर धमकाते हुए ईडी कमिशनर के लिए नागपुर में रकम भेजे जाने की मांग की जा रही थी। अज्ञात कॉलर द्वारा  बीते एक पखवाड़े के भीतर डीईओ को कई बार कॉल किया गया। जिसमें प्रवर्तन निर्देशालय द्वारा जल्द ही कार्रवाई करने के लिए धमकाया गया। कार्रवाई नहीं होने के लिए डीईओ से रकम की मांग की गई। 

इस संबंध में डीईओ श्री सोम ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत कर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है। डीईओ ने बताया कि वाईस रिकार्डिंग को पुलिस को जांच के लिए सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि अपुष्ट रूप से डीईओ ने पुलिस को नांदगांव शहर के कुछ लोगों के नाम का भी मौखिक जानकारी दी गई है। पिछले कुछ दिनों से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय लगातार विवादों में रहा है। खरीददारी के मामले में कुछ लोगों द्वारा डीईओ पर दबाव बनाया गया था। उन पर कथित रूप से आरोप लगाए हैं कि उन्होंने नियम-शर्तों के तहत खरीददारी नहीं की। चर्चा है कि एक कथित गिरोह के सदस्यों ने पूरे मामले को लेकर काफी हंगामा खड़ा किया है।

बताया जा  रहा है कि ईडी कमिशनर बनकर डीईओ को धमकाने के मामले में शहर के कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। कोतवाली पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि वाईस रिकार्ड को सेम्पल के लिए जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं डीईओ के मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति के नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस लोकेशन के आधार पर डीईओ को धमकी दिए जाने के मामले में आरोपी का पर्दाफाश करेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news