कोण्डागांव

मोहन मरकाम ने लगवाया कोरोना टीका
04-Apr-2021 8:52 PM
 मोहन मरकाम ने लगवाया कोरोना टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 अप्रैल। कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने 4 अप्रैल को अपने रायपुर प्रवास के दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय पहुंच कर कोरोना से बचाव हेतु टीके का पहला डोज लगवाया। जहां पर टीका लगने के बाद उन्हें तीस मिनट के निरीक्षण समय में रखा गया था।

     ज्ञात हो कि उन्होंने 1 अप्रैल से शासन के निर्देशन पर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण प्रारम्भ होने के बाद सामान्य लोगों के साथ टीकाकरण कराने का निर्णय लिया था। इस दौरान मरकाम ने लोगों से अपील की है कि सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति स्वयं टीकाकरण केंद्र में पहुंचें। इसके लिए कोण्डागांव में नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार व ग्रामों में अलग-अलग शिविर लगा कर टीकाकरण किया जा रहा है। टीके से डरें नहीं, टीके पूर्णत: सुरक्षित हैं। आप सभी स्वयं टीका लगायें व अपने आस-पास के सभी 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी प्रेरित करें। परन्तु टीके के साथ-साथ कोरोना सावधानियों को ध्यान दें। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। जरूरी कामों से ही घरों से निकलें। हमारे राज्य में अचानक कोरोना के मामले बढऩे से सभी को सजग होने की आवश्यकता है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। अपने और अपने परिवार की कोरोना से रक्षा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news