रायगढ़

कबाड़ी के गोदाम पर छापा
09-Apr-2021 8:53 PM
कबाड़ी के गोदाम पर छापा

23 टन स्क्रैप व एलपीजी गैस सिलेंडर, कटिंग मशीन जब्त, एक गिरफ्तार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल।
जूटमिल क्षेत्र के अंतर्गत अमलीभौना में स्थित अजय कबाड़ी के गोदाम में गुरूवार को जूटमिल चौकी पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस को 23 टन स्कै्रप, कटिंग मशीन के अलावा एलपीजी गैस बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर जूटमिल टी.आई. अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा गुरूवार को अमलीभौना स्थित अजय कबाड़ी के गोदाम पर छापेमारी किया गया। पुलिस टीम को मौके पर एक ट्रक का कटा बॉडी जिसमें नम्बर प्लेट नहीं था, पुराना जीप एवं 407 वाहन सीजी 13 एके 2294 में आयरन पत्थर लोड था खड़ी हुई मिली। साथ ही गोदाम में लोहे पार्टस, कटिंग के लिए 02 नग एलपीजी सिलेंडर, 02 नग ऑक्सीजन गैस कटर तथा स्क्रैप रखा हुआ था, गोदाम में उपस्थित मिले व्यक्ति ने अपना नाम बबलू सिंह 24 साल निवासी कमलपुर कोटमी थाना सुरजपुर जिला सुरजपुर का निवासी बताया तथा गोदाम में मैनेजर का काम करना बताया तथा गोदाम के मालिक अजय को बाहर जाना बताया। 
गोदाम के मैनेजर बबलू से कबाड़ समान, आयरन पत्थर मय वाहन, एलपीजी सिलेंडर ऑक्सीजन सिलेंडर व कटर मशीन एवं स्क्रैप करीब 23 टन कीमती 1,50,000 रूपये की जप्ती की गई तथा मैनेजर बबलू सिंह पर धारा 41(1़4)379 की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में टीआई अमित शुक्ला के साथ प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी, विजय गोपाल, आरक्षक सत्या यादव, किर्तन सिदार की सराहनीय भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news