महासमुन्द

सुविधा केंद्र के माध्यम से की जाएगी श्रमिकों की मदद
12-Apr-2021 7:33 PM
 सुविधा केंद्र के माध्यम से की जाएगी श्रमिकों की मदद

महासमुंद, 12 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य में कोराना वायरस कोविड.19 के बढ़ते संक्रमण के कारण एवं इसमें उत्पन्न विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के भीतर कार्यरत श्रमिक अथवा अन्य राज्यों में रोजगार के लिए प्रवास पर गए श्रमिक अथवा अपने जिले से अन्य जिलों पर रोजगार के लिए प्रवास पर जाने वाले श्रमिक, या उन्हें वर्तमान कार्यस्थल पर कोई समस्या हो, या रेल अथवा बस के माध्यम से प्रदेश में वापसी पश्चात् गृह नगर जाने में अथवा कोविड.19, कोरोना वायरस से संबंधी कोई समस्या हो, तो ऐसे समस्या को श्रम विभाग के श्रम सुविधा केंद्र हेल्प लाईन सेंटर से परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार सहयोग करने के लिए 11 अप्रैल 2021 से छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल, शन्ति नगर रायपुर में प्रारंभ किया गया है। 

इस श्रमिक सुविधा केंद्र में वर्तमान में मोबाईल नंबर 91098.49992 एवं दूरभाष क्रमांक 0771.2443809 के माध्यम से श्रमिकों के कॉल सुने जाएंगे एवं श्रमिकों की मदद की जाएगी। यह सुविधा श्रमिकों के लिए सातों दिन 24 घंटे जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news