महासमुन्द

तीन घंटे ऑक्सीजन लगाकर इंतजार के बाद मिला बेड
15-Apr-2021 5:40 PM
तीन घंटे ऑक्सीजन लगाकर  इंतजार के बाद मिला बेड

जिले भर में कुल 187 ऑक्सीजन बेड की सुविधा 

स्वास्थ्य अमला जिंदगियां बचाने असाधारण कोशिश कर रहा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 अप्रैल।
कल बुधवार को जिला अस्पताल में यह भयावह स्थिति नजर आई। यहां एक कोरोना पॉजिटिव युवक करीब तीन घंटे तक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जिला अस्पताल कैंपस के भीतर कुर्सी में बैठा रहा। क्योंकि कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बेड खाली नहीं था। प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद निवासी यह युवक कुछ दिन पहले पॉजिटिव आया था। 

ऑक्सीजन लेवल कम होने पर पर बुधवार की सुबह वह जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन बेड खाली नहीं होने के कारण अस्पताल परिसर में ही उसे ऑक्सीजन लगाकर बिठा दिया गया। वह करीब 3 घंटे तक इसी तरह इंतजार करता रहा। इस मामले में सीएमएचओ डॉ एनके मंडपे ने कहा कि युवक के लिए बेड की व्यवस्था कर दी गई है और उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 30 बेड का नया वार्ड बनाया जा रहा है, जो ऑक्सीजन से लैस होगा। पखवाड़े भर में शुरू भी कर लिया जाएगा। मालूम हो कि कोविड की गंभीर आपदा से जूझते हुए जिले में इससे निपटने के लिए जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा असाधारण प्रयास किए जा रहे हैं। विकासखंड मुख्यालयों पर 100-100 बिस्तर का कोविड केयर सेन्टर बनाने का कार्य भी पूर्णत: की ओर है। कुछ ही दिनों में यहां भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शासकीय अस्पताल, डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल और जी एन एम कोविड केयर, भारती हॉस्पिटल, आदित्य हॉस्पिटल, आर एल सी हॉस्पिटल, जैन नर्सिंग होम, साईं नमन हॉस्पिटल, जय पतई माता हॉस्पिटल एवं सोहम हॉस्पिटल में मरीजों के लिए कुल 187 आक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध है। 

जिले में कोरोना के 05 से अधिक धनात्मक प्रकरण मिलने पर 16 स्थलों को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है। जहां वहां के नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इनमें  बागबाहरा विकासखण्ड में 05, पिथौरा 08, एवं सरायपाली में 04 शामिल हैंं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news