रायगढ़

मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को पुलिस ने कराई कसरत
17-Apr-2021 5:22 PM
मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को  पुलिस ने कराई कसरत

तीन दिनों में बिना मास्क 852 लोगों पर जुर्माना, लॉकडाउन के उल्लंघन पर 23 पर एफआईआर  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अपै्रल।
कल मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को पुलिस ने कसरत कराई। तीन दिनों में बिना मास्क 852 लोगों पर जुर्माना वसूला। वहीं लॉकडाउन के उल्लंघन पर 23 पर एफआईआर दर्ज किया गया। 

 पिछले तीन दिनों से लगातार लॉकडाउन ड्यूटी पर मुस्तैद अधिकारी व जवानों द्वारा जिला मुख्यालय एवं अनुविभाग के थानों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों तथा बाइक लेकर अनावश्यक बाहर निकले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

प्राय: लोगों को सुबह के समय मार्निंग वॉक के बहाने निकलते देखा जा रहा है, जिन्हें चौक-चौराहों पर तैनात जवानों द्वारा जुर्माना के कार्रवाई करने के साथ कड़ी समझाईश दिया जा रहा है। शुक्रवार को कई थानाक्षेत्र में सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को प्रभारियों द्वारा कान पकड़वा कर दुबारा अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गई है। सुबह के बाद शाम तक सडक़ों पर केवल आवश्यक सेवाओं में लोगों की आवाजाही रहती है। 

पिछले तीन दिनों में जिले के सभी थाना क्षेत्र अन्तर्गत 852 व्यक्तियों पर बिना मास्क की कार्रवाई की गई है। जबकि दुपहिया लेकर अनावश्यक बाहर निकले 237 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई है एवं समन शुल्क बतौर जुर्माना वसूल किया गया है।  

23 लोगों पर  नामजद एफआईआर
जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक 23 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर किए जा चुके हैं। थाना सारंगढ़, केडार कोतवाली खरसिया छाल पुसौर, भूपदेवपुर, कोतरारोड़ में एफआईआर दर्ज किया गया है, आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news