रायगढ़

कोरबा से 6 दिन से लापता विक्षिप्त युवक कनकबीरा में मिला
18-Apr-2021 5:24 PM
कोरबा से 6 दिन से लापता विक्षिप्त युवक कनकबीरा में मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अपै्रल।
गत 12 अपै्रल को कोरबा जिले के पुलिस चौकी राजगामार से लापता तरुण शर्मा पिता कमला कांत शर्मा उम्र 28 वर्ष को आज चौकी कनकबीरा पुलिस चौकी के बार्डर ग्राम से सकुशल दस्तयाब किया गया है। बीती रात्रि में तरूण शर्मा के परिजन चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक गिरधारी साव को सारंगढ़ क्षेत्र में तरूण को देखे जाने की सूचना दिये थे ।

जानकारी के अनुसार तरूण शर्मा के परिजन चौकी प्रभारी को कॉल कर बताया कि 12 अप्रैल को तरूण को बाइक लेकर घर से कहीं चला गया है, जिसे किसी ने सारंगढ़ क्षेत्र में घूमते देखना बताए हैं कहकर तरूण को उनके चौकी क्षेत्र में खोजबिन करने का निवेदन किया। चौकी प्रभारी गुम युवक और उसके बाइक नम्बर की जानकारी व्हाटसअप पर मंगवाए। तरूण के परिजन काफी भावुक होकर बताए कि तरूण की मानसिक स्थिति कमजोर है, जिस पर चौकी प्रभारी उन्हें आश्वासन दिए कि तरूण मिल जाएगा।

शनिवार की सुबह चौकी प्रभारी उप निरीक्षक साव ग्राम भ्रमण कर लॉकडाउन व्यवस्था देखने निकले, इस दौरान गांव के पंच, सरपंचों को तरूण का फोटो दिखाकर पूछताछ किया। ग्राम गंधरचुवा में गांव के एक व्यक्ति द्वारा एक लावारिस बाइक को जंगल में देखना बताया तब चौकी प्रभारी जंगल जाकर तस्दीक किया। तरूण शर्मा की बाइक जंगल में मिली पर आसपास तरूण नहीं मिला। 

चौकी प्रभारी किसी अनहोनी की आशंका कर चौकी क्षेत्र में पाइंट, बेरियर ड्यूटी में लगे स्टाफ को मोबाइल पर तरूण की फोटो व्हाटसअप कर पतासाजी करने निर्देशित किया और स्वयं भी तरूण की पतासाजी में जुट गए। तभी सूचना मिली कि कलगीडिपा बार्डर पर बाहर गांव के एक युवक को घूमते देखा गया है, चौकी प्रभारी बिना समय गंवाए कलगीडिपा बार्डर पहुंचे, जहां तरूण मिला। चौकी प्रभारी को तरूण से बातचीत करने पर उसकी मानसिक स्थिति का पता चला। चौकी प्रभारी तरूण को चौकी लाए और उसके परिजनों को तरूण के सकुशल चौकी में होने की जानकारी मोबाईल पर दिया। जिसके बाद तरूण के परिजन चौकी पहुंचे जिनके सुपुर्द तरूण शर्मा को किया गया। तरूण के परिजन चौकी प्रभारी एवं स्टाफ को साधुवाद देकर तरूण को अपने साथ लेकर कोरबा रवाना हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news