रायगढ़

हाई टेंसन तार की चपेट में आ रहे बंदर
19-Apr-2021 5:00 PM
हाई टेंसन तार की चपेट में आ रहे बंदर

रेलवे स्टेशन के पास कई बार हो चुकी है घटना बंदरों को बचाने नहीं हो रहा कोई प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अपै्रल।
रेलवे स्टेशन के सामने आए दिन हाई टेंसन तार की चपेट में बंदर आ जाते हैं और कभी तो इनकी मौत हो जाती है, तो कभी वह गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। कुछ इसी तरह की घटना रविवार की दोपहर को भी घटित हुई। जहां एक बंदर हाई टेंसन तार की चपेट में आ गया। इसके बाद वह जमीन पर अचेतावस्था में गिर गया। बाद में आसपास के लोगों ने उसकी मदद की तो उसे होश आया।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के सामने कई दफे दर्जनों की संख्या में बंदरो का झुंड आ जाता है। यही नहीं प्लेटफार्म व फूट ओवरब्रिज में भी बंदर बैठे रहते हैं। इसके अलावा स्टेशन के सामने होटल व दुकान के छत पर बंदर आ जाते हैं। ऐसे में कई दफे बंदर हाई टेंसन तार की चपेट में आ जाते हैं। रविवार को भी एक बंदर हाई टेंसन तार की चपेट में आ गया। इसके बाद बेहोश होकर नीचे गिर गया। जब आसपास के आटो चालकों को इसकी जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचकर बंदर पर पानी डालकर व अन्य तरीके से उसे होश में लाए। 

वहीं इसकी जानकारी गोपाल अग्रवाल द्वारा रायगढ़ आरए को दी गई। इसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। कई दफे इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है और इसे लेकर पूर्व में रेलवे व वन विभाग को जानकारी भी दी जा चुकी है, पर इसके बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं किए जाना समझ से परे है। वहीं इस मामले में बोइरदादर परिसर रक्षक ने बताया कि बंदर को इलाज के लिए इंदिरा विहार ले कर आ गए हैं। हांलाकि अभी वह बेहतर है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news