राजनांदगांव

अवैध मदिरा जब्त, 2 पर जुर्म दर्ज
23-Apr-2021 7:12 PM
अवैध मदिरा जब्त, 2 पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
आबकारी विभाग ने अलग-अलग जगहों से शराब जब्त कर 2 पर कार्रवाई की है।

सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के निर्देशन एवं कलेक्टर टीके वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि 21 अप्रैल को आबकारी विभाग राजनांदगांव द्वारा कौड़ूटोला से चिखली मार्ग में जांच करने पर मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक सीजी-08-एनबी-7040 की तलाशी लेने पर राजनांदगांव थाना बसंतपुर निवासी दिलीप ढीमर से हाथभ_ी महुआ शराब कुल 8 बल्क लीटर बरामद किया गया। इसी तरह चिखली थाना अंबागढ़ चौकी निवासी विजयपाल के आधिपत्य मकान की  तलाशी लेने पर हाथभ_ी महुआ शराब कुल 15 बल्क लीटर बरामद किया गया। दोनों आरोपियों  के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) 34(2), 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त- अंबागढ़ चौकी जितेंद्र उइके व आबकारी आरक्षक सुरेंद्र कुमार झारिया, निजाम शाह ठाकुर उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news