रायगढ़

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने अफसर उतरे सडक़ पर
28-Apr-2021 5:58 PM
 लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने अफसर उतरे सडक़ पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 अपै्रल। 
स्थानीय नगर में और रायगढ़ जिला में कोरोना संक्रमित की संख्या कम नहीं हो रही है, और न ही इस दौरान मृतकों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमण के मामले कम करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर रायगढ़ के द्वारा पूरे जिले में लॉकडाउन लगाया गया। 

कोरोना के रफ्तार को कम करने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अधिकारियों की टीम नगर के गली-गली जाकर पेट्रोलिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। इस दरमियान बिना मास्क के घूमने वालों के ऊपर अधिकारियों के द्वारा सख्ती बरती जा रही है।

विदित हो कि कोरोना के दूसरी लहर में शहर, गांव के गली गली से पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। जिन्हें नियंत्रित करने के लिए, जनमानस में जागृति लाने के लिए अधिकारियों की यह टीम लॉकडाउन को सख्त बनाने पेट्रोलिंग की रफ्तार तेज कर दी है। पेट्रोलिंग के दरमियान नगर के गलियों में एसडीओपी जीतेंद्र खुटें , पीडीएसपी रात्रे, तहसीलदार सुनील अग्रवाल, नायब तहसीलदार विश्वकर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह, कोसीर थानेदार के के पटेल घूम-घूम कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news