कोण्डागांव

एक वार्ड में कोरोना मौत, दूसरे वार्ड में शादी
28-Apr-2021 10:16 PM
एक वार्ड में कोरोना मौत, दूसरे वार्ड में शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 28 अप्रैल।
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पैर पसार रहा है। बुधवार की दोपहर को मारंगपुरी निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घर में ही होम क्वॉरंटीन पर रहकर उसका इलाज चल रहा था। इसी बीच उसे ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई, जिसके चलते मौत होना बताया गया है। मारंगपुरी हॉटस्पॉट जोन है, जहां अब तक 32 लोग होम क्वारंटीन पर हैं। 

मारंगपुरी में बुधवार को एक वार्ड में जहां एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई है, वहीं दूसरे वार्ड में शादी चल रहा था, जहां शाम को टिकावन एवं भोजन का कार्यक्रम था। जिला प्रशासन के द्वारा कोंडागांव जिले में अत्यधिक संक्रमण वाले 43 गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, उसमें मारंगपुरी भी शामिल है। बावजूद इसके वहां यह स्थिति है कि जहां एक ओर 32 लोग होम क्वारंटीन पर हैं तथा गांव में कोरोना से एक मौत हुई है। उसके बाद भी प्रशासन शादी पर रोक नहीं लगा पा रही थी। दूसरी ओर कलेक्टर ने बुधवार को ही एक आदेश जारी किया है, जिसमें सभी शादियों पर 5 मई तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।

क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं हो रहा
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मरीजों को चिन्हित कर उन ग्रामीणों को क्वॉरंटीन पर घरों में ही रखा गया था, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे। मारंगपुरी एवं बांसकोट में स्थिति ज्यादा खराब देखी गई, जहां क्वारंटीन पर होने के बावजूद लोग इधर-उधर घूम रहे थे। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा था।

कुछ लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक क्वारंटीन सेंटर नहीं खोले गए थे, जिससे लोगों को घरों पर ही क्वारंटाइन करना पड़ा था। अब क्वारंटीन सेंटर बनने के बाद उन लोगों को घरों से हटाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है।

क्वारंटाइन सेंटर खोले गए हैं-कलेक्टर 
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सभी जगह क्वारंटाइन सेंटर खोले गए हैं। जो लोग घरों पर क्वारंटाइन पर हैं, उन्हें क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मारंगपुरी में शादी और मातम की स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी मिली है अब 5 मई तक सभी शादियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दे दिया गया  है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news