महासमुन्द

कलेक्टर ने घोड़ारी-बिरकोनी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर टीकाकरण की स्थिति का लिया जायजा
06-May-2021 6:18 PM
कलेक्टर ने घोड़ारी-बिरकोनी स्वास्थ्य केन्द्र  पहुंचकर टीकाकरण की स्थिति का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 मई।
कलेक्टर ने कल घोड़ारी एवं बिरकोनी के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया । कलेक्टर डोमन सिंह ने महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम घोड़ारी के उप स्वास्थ्य केन्द्र, कंटेनमेंट जोन तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बिरकोनी पहुंचकर टीकाकरण की स्थिति के बारे  में वहां उपस्थित चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं मितानिनों से जानकारी ली। 

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए वर्तमान में एकमात्र विकल्प टीकाकरण ही है। इसके अलावा लोगों को सामाजिक दूरी, साबुन से बार-बार हाथ धोने, मॉस्क का उपयोग करना भी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें समझाईश दें कि टीकाकरण कराने से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। लोग टीकाकरण के लिए स्व.प्रेरित होकर आगे आए और आस-पास के लोगों को प्रेरित करें। टीकाकरण कराने से इम्यूनिटी पॉवर बढ़ती है। इस दौरान उन्होंने घोड़ारी कंटेनमेंट जोन का भी अवलोकन किया। 

सरपंच मीना जोगीराम निषाद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कोरोना के संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। श्रीमती निषाद ने कहा कि जागरूकता के अभाव में सही समय में लोग कोरोना का टेस्ट एवं उपचार नहीं कराने की वजह से संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा, अतिरिक्त तहसीलदार प्रेमूलाल साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news