कोण्डागांव

मोदी सरकार किसानों के साथ कर रही अन्याय-संतराम
10-May-2021 8:51 PM
 मोदी सरकार किसानों के साथ कर रही  अन्याय-संतराम

कोण्डागांव, 10 मई। केशकाल विधायक संतराम नेताम ने विज्ञप्ति जारी कर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मोदी सरकार खाद की कीमत में 58 फीसदी की बढ़ोतरी कर किसानों की कमर तोड़ रही है। केन्द्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही है और वर्ष 2020-21 की खरीफ  फ सल की तैयारी में किसान हैं। 1150 रूपये में मिलने वाली डी.ए.पी की खाद रेट को 1900 बढ़ाकार किसानों की कमर तोड़ रही है।

आगे कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है, इस फैसले से केन्द्र सरकार की असली चेहरा दिखाई दे रही है, वहीं प्रदेश की भूपेश सरकार से ही जनता खुश है और धान की 25 सौ रूपये समर्थन मूल्य से किसान खुशी महसूस कर रहे थे, किन्तु केंद्र सरकार अच्छे दिन की सपना दिखाकर नोटबंदी, जीएसटी व लॉकडाउन कर किसानों की दशा को कमजोर कर दिया। केन्द्र सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। यदि इस प्रकार खाद की कीमत में वृद्धि होती है, तो किसानों की लागत प्रति एकड़ में 4 हजार रूपये अधिक आएगी। वहीं उत्पादन का सही एम.एस.पी.नहीं मिल रही है। खाद की वर्तमान बढ़ी हुई मूल्य एम.ओ.पी. 850-1050, एन.पी.के. 950-1750, सिंगल सुपर फास्फैक्ट में प्रति बोरी 36 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। केन्द्र सरकार खाद् की कीमत को वापस ले अन्यथा विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news