राजनांदगांव

बागनारा में कोरोना विस्फोट, मिले 15 संक्रमित
14-May-2021 5:49 PM
बागनारा में कोरोना विस्फोट, मिले 15 संक्रमित

अंबागढ़ चौकी, 14 मई। ग्राम बागनारा में कोरोना विस्फोट हुआ है। डेढ़ हजार की आबादी वाले इस गांव में डेढ़ दर्जन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद इस गांव ही नहीं प्रशासन में भी हडक़ंप मचा हुआ है। 

कोविड जांच में बागनारा में एकमुश्त 15 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने बागनारा के सतनाम मोहल्ला को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। संक्रमितों को ब्लॉक मुख्यालय के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। प्रशासन ने यहां बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध कर दिया है और ग्रामीणों को प्रोटोकॉल का पालन करने व होम आईसोलेट परिवारों को घ्ज्ञक्रों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। 

बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने बताया कि बागनारा गांव में पहले एक व उसके बाद 4 फिर 15 संक्रमित मरीज मिले हैं। उन्होने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों को नगर के वार्ड 1 मेरेगांव में स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।  संक्रमित मरीजों के परिवारो को होम आइसालेट किया गया है। उन्हें घर व गांव से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news