राजनांदगांव

शराबबंदी की कसम खाने वाले घर पहुंचाने की प्राथमिकता बताने लगे - संतोष
14-May-2021 6:54 PM
शराबबंदी की कसम खाने वाले घर पहुंचाने  की प्राथमिकता बताने लगे - संतोष

वैक्सीन पर ओछी राजनीति से कांग्रेस शासित राज्यों में बढ़े संक्रमण के मामले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 14 मई।
सांसद संतोष पांडेय ने गुरुवार को प्रदेश सरकार की ऑनलाइन शराब नीति पर जमकर प्रहार करते राज्य सरकार पर कोरोना टीकाकरण पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया।

मीडिया सेल के अनुसार सांसद श्री पांडेय ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि चुनाव के समय में जिस कांग्रेस ने गंगाजल की कसम खाते शराबबंदी की बात कही थी, आज कोरोना संक्रमण काल में लोगों को दवा, राशन और आवश्यक सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे संवेदनशील समय में ऑनलाइन शराब घर पहुंचाकर देने की शासन की नीति अव्यवहारिक और छत्तीसगढ़ की जनता के साथ भद्दा मजाक है।

श्री पांडेय ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यहां तक कहा था कि वैक्सीन का ट्रायल बाकी है, हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे, दिग्विजय सिंह एवं कांग्रेस के अन्य प्रवक्ताओं ने इसे जनसंघ की भाजपाई वैक्सीन कहकर नहीं लगाने का सुझाव भी दिया था।

उन्होंने कहा कि कोरोना में सबसे ज्यादा कारगार वैक्सीन जैसी जीवनरक्षा दवा पर कांग्रेस की ओछी राजनीति के कारण कांग्रेस शासित राज्यों में टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ। जिसके फलस्वरूप कोरोना संक्रमण का स्तर बढऩे लगा। श्री पांडेय ने कहा कि लटकाना, भटकाना और अटकाना कांग्रेस की संस्कृति है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विश्व में भारत के स्वाभिमान को लेकर कार्य करते हैं।  

श्री पांडेय ने राज्य सरकार पर वैक्सीन के प्रति जन जागरण पर जोर देने का सुझाव देते कहा कि गांव में अफवाह फैल चुकी है, इसलिए राज्य सरकार को वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। सांसद ने कोरोना से हो रही मौतों को दुखद बताते कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार इस हेतु चिंतित है और लगातार मेडिकल सुविधाओं के विस्तार में लगी हुई है। वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष मधसूदन यादव, आईटी सेल के संयोजक गिन्नी चावला, सूर्यकांत शर्मा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news