बीजापुर

23 नये पोटा केबिन बनकर तैयार, बंद पड़े 56 स्कूल फिर शुरू
30-May-2021 7:12 PM
23 नये पोटा केबिन बनकर तैयार,  बंद पड़े 56 स्कूल फिर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर , 30 मई।
जिले के जिस इलाके में नक्सली दहशत से विकास प्रभावित हो गया था, बेरोजगारी और अशिक्षा थी। बच्चों के लिए शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी। इन धुर नक्सल प्रभावित इलाके में बच्चों को ज्ञान का उजियारा फैलाने के लिए बीते ढाई वर्षों में 23 नवीन पोटाकेबिन और 8 नये छात्रावास भवन निर्मित किए गए हैं। वहीं जिले के सुदूर इलाकों में बंद पड़े 56 स्कूलों को पुन: प्रारंभ किया गया है। 

जिले के दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्रों में ये स्कूल एवं छात्रवास बच्चों को नक्सलपंथ के विचारों से प्रभावित होने से रोकने में मददगार साबित होंगे और इस इलाके के बच्चे शिक्षा के माध्यम से अपना भविष्य संवारेंगे। यह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नक्सली प्रभावित जिलों में शिक्षा के विस्तार सहित नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा सुलभ कराने की संवेदनशील पहल के परिणामस्वरूप हुआ है। यही नहीं प्रदेश के मुखिया ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने सहित उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की सकारात्मक पहल की। जिसके फलस्वरूप जिला मुख्यालय बीजापुर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जा रहा है। 

उक्त स्कूल भवन में आकर्षक अध्यापन कक्ष, आधुनिक कम्प्यूटर कक्ष, उत्कृष्ट लाईब्रेरी, उच्चस्तरीय प्रयोग शाला, बाला कॉन्सेप्ट, वॉल पेंटिंग एवं योग्य शिक्षकों की नियुक्ति एवं प्राईवेट स्कूलों के फीस से मुक्त छात्र-छात्राएं और अभिभावक प्रसन्न हैं। 

उक्त स्कूल में शिक्षा सत्र 2020-21 से कक्षा पहली से बारहवीं तक कक्षाएं संचालित है, जिसमें  431 छात्र-छात्राएं वर्तमान में अध्ययनरत हैं। वहीं शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु अभी ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। राज्य शासन की मंशानुरूप जिले के भोपालपटनम, भैरमगढ़ तथा उसूर ब्लाक मेें भी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

जिले में विगत ढाई वर्षों के दौरान स्कूल भवनों, आश्रम-छात्रावास भवनों के निर्माण सहित शैक्षणिक सुविधाओं के विकास को बढ़ावा मिला है। इस दिशा में अंदरूनी इलाकों के लिए 23 पोटाकेबिन हाईस्कूल भवन निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पूर्ण किया गया है। वहीं 26 पोटाकेबिन हाईस्कूल छात्रावास भवन निर्माण कार्यों में 2 पूर्ण किये जा चुके हैं तथा शेष पूर्णता पर हैं। इसके साथ ही आदिवासी विकास विभाग के 15 छात्रावास भवन निर्माण कार्यों में से 6 छात्रावास भवन पूर्ण किये जा चुके हैं और 9 छात्रावास भवन निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। 

जिले के धुर नक्सली प्रभावित इलाकों में बंद पड़े स्कूलों के पुन: शुरू करने से उक्त अंदरूनी क्षेत्र के बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही शिक्षा सुविधाएं सुलभ हो रही है। इस दिशा में जिले के अंतर्गत अब तक 56 स्कूलों को शुरू किया गया है। जिसके तहत भोपालपटनम ब्लॉक में 19, बीजापुर ब्लाक में 10, भैरमगढ़ ब्लाक में 7 तथा दूरस्थ उसूर ब्लॉक में 20 स्कूलों को फिर से आरंभ किया गया है। इन स्कूलों में संबंधित ग्राम पंचायत के बारहवीं उत्तीर्ण स्थानीय युवाओं को शिक्षादूत के रूप में नियुक्त किया गया है। 

वहीं स्कूलों के संचालन के लिए शेड निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इन स्कूलों में शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मध्यान्ह भोजन, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक तथा गणवेश इत्यादि का लाभ स्कूली बच्चों को मिल रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news