बीजापुर

नक्सलियों के लिए बोरी भर दवाई ले जाते 2 बंदी, लूट में शामिल एक नक्सली भी गिरफ्तार
17-Jun-2021 1:10 PM
नक्सलियों के लिए बोरी भर दवाई ले जाते 2 बंदी,  लूट में शामिल एक नक्सली भी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 17 जून।
  जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नक्सलियों के पास से बोरी भर दवाइयां भी बरामद हुई हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आवापल्ली में जिला बल व सीआरपीएफ 168 बटालियन की संयुक्त टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 20 जे 2433 से दो व्यक्तियों को पकड़ा। इनके पास रखे एक प्लास्टिक के बोरे में अंग्रेजी दवाइयां, दर्द निवारक, एंटी बायोटिक इंजेक्शन, ग्लूकोज के बॉटल, सेनिटाइजर व नक्सली पाम्पलेट बैनर बरामद किया गया। एक ने अपना नाम कोरसा लालैया (40) पुसबाका व दूसरे ने कोरसा शंकर (20) पुसबाका बताया। इन्हें दवाइयों के परिवहन हेतु वैध कागजात प्रस्तुत करने कहे जाने पर कोई दवाई की पर्ची नहीं होना बताया। पकड़े गए व्यक्ति से बारीकी से पूछताछ पर नक्सली संगठन के सदस्य पुनेम हुंगा निवासी गुंडम थाना बासागुड़ा को उक्त दवाइयां पहुंचाने की बात बताई। इसके पूर्व भी 2-3 बार दवाई व अन्य सामग्री पहुंचाना बताया। 

दूसरी ओर गंगालूर थाना क्षेत्र के चोखनपाल से सर्चिंग के दौरान जिला बल व डीआरजी के जवानों ने पुसनार निवासी सोमलू पोटाम के घर से लूट की घटना में शामिल रहे नक्सली लक्ष्मण माड़वी उर्फ कोन्दा (30) चोखनपाल को पकड़ा। पकड़े गए  नक्सलियों के विरुद्ध थाना आवापल्ली व गंगालूर में वैधानिक कार्रवाई कर रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news