रायगढ़

शिक्षा सत्र शुरू होते ही अफसरों ने किया विभिन्न स्कूलों का अवलोकन
17-Jun-2021 5:51 PM
शिक्षा सत्र शुरू होते ही अफसरों ने किया विभिन्न स्कूलों का अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 17 जून। लंबे समय पश्चात छग सरकार के आदेशानुसार 16 जून से शिक्षा सत्र प्रारंभ कर दी गई है। बुधवार से प्रदेश भर में स्कूल के पट खुल गए हंै।

स्कूल खुलते ही शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुरस्त करने के उद्देश्य से विकाश खंड शिक्षा अधिकारी खरसिया ऐके भारद्वाज व दिनेश कुमार घृत लहरे नोडल अधिकारी पडऩा लिखना के द्वारा अपने विकासखंड के विभिन्न मा शाला/प्राथमिक शाला स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक क्रम में खरसिया विकासखंड के बरगढ़ खोला को सघन निरीक्षण किया गया। शाला समय पर सभी स्कूल खुले हुए मिले व शिक्षक शाला पर कहीं स्कूल को सफाई करते हुए तो कहीं पर पुस्तक वितरण करते हुए मिले। अधिकांश स्कूलों में शिक्षक प्रगतिपत्रक बनाते हुए मिले।

स्कूल खुलते ही मा शाला देहजरी, प्राथमिक शाला देहजरी, मा शाला डोमनारा, प्राथमिक शाला डोमनारा, मा शाला छोटे पण्डरमूड़ा, प्राथमिक शाला छोटे पण्डरमुंडा, मा शाल बर्रा, प्राथमिक शाला बर्रा, मा शाला जोबी, प्राथमिक शाला जोबी, मा. शाला खम्हार प्राथमिक शाला खम्हार, हाई स्कूल खम्हार, हाई स्कूल छोटे पंडरमूडा मा शाला पलगड़ा प्राथमिक शाला पलगड़ा, मा शाला बरगढ़, प्राथमिक शाला बरगढ़ इत्यादि दर्जन भर से अधिक शाला का अवलोकन किया। सभी शिक्षकों को आज से ही ऑनलाइन क्लास लेने व प्रगतिपत्रक को सभी बच्चों को प्रदाय करने नव प्रवेश बच्चो को भर्ती करने का निर्देश किया गया तथा जो भी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए,  उनको स्पष्टीकरण जारी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news