बीजापुर

जोगी कांग्रेस ने खाद-बीज उपलब्ध कराने सौंपा ज्ञापन
18-Jun-2021 7:37 PM
जोगी कांग्रेस ने  खाद-बीज उपलब्ध कराने  सौंपा ज्ञापन

भोपालपट्टनम, 18 जून। जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  खाद-बीज उपलब्ध कराने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार खाद-बीज गोदामों के निरीक्षण लिए जांच दल गठित किया गया था।जांच दल के जानकारी अनुसार जिले के सभी रसायनिक खाद गोदामों में कृषि पदार्थों की कमी पाया गया है कहीं कहीं तो अभी तक एक भी बार खाद-बीज नहीं पहुंचा है। भूपेश सरकार अपने आप को किसान हित में काम करने का बड़ा ढोंग कर रही है,जमीनी हकीकत कुछ और है।दो सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। प्रथम-जिले के सभी गोदामों में रासायनिक खाद आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाने संबंधी,  द्वितीय-विगत वर्ष जिले में अधिक बारिश के कारण कई किसानों का फसल बाढ़ के चपेट में आने से पूर्ण क्षति हुआ है, जिसके कारण किसानों के पास धान का बीज तक नहीं है। ऐसे किसानों को इस वर्ष मुफ्त में खाद और बीज वितरण करने संबंधी मांग की गई। इस अवसर पर पार्टी से गुड्डू कोरसा बीजापुर ब्लाक अध्यक्ष,सुधारक के.जी.पूर्व युवा अध्यक्ष, चन्द्रशेखर अंगनपल्ली उसूर ब्लाक अध्यक्ष,रोशन झाड़ी युवा जिला अध्यक्ष, गुण्डी तेलम, चन्देश माड़वी,महिला नेत्री सुनीता तिवारी, दीपक मरकाम प्रदेश प्रतिनिधि, शिवैया कुडिय़म भोपालपट्टनम ब्लाक अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news