राजनांदगांव

लाटरी पद्धति से 44 विद्यार्थियों का चयन
19-Jun-2021 7:54 PM
लाटरी पद्धति से 44 विद्यार्थियों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जून। सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा पहली के निर्धारित 44 सीटों के लिए विद्यार्थियों का चयन लॉटरी पद्धति से किया गया। निर्धारित 44 सीटों के विरूद्ध 466 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत 191 विद्यार्थियों को लॉटरी हेतु पात्र पाया गया। शेष विद्यार्थी मापदंडों को पूर्ण नहीं कर सके, इसलिए उनके आवेदन अमान्य किए गए।

सर्वप्रथम 22 बालिकाएं बीपीएल आर्थिक रूप से कमजोर, आरक्षित वर्गों के लिए अभिभावकों की उपस्थिति में उनके द्वारा लॉटरी निकालकर विद्यार्थियों का चयन किया गया। इसके पश्चात् 11 बीपीएल (बालिका एवं बालक) आरक्षित सीटों के लिए लॉटरी पद्धति द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया गया। तत्पश्चात् शेष 11 सीटों के लिए बचे आवेदनों में से लॉटरी पद्धति से विद्यार्थियों का चयन किया गया। सभी वर्गों के लिए बीपीएल 20 सीट बालिकाएं, 20 सीट बीपीएल (बालक एवं बालिका) तथा 10 सीट (समस्त वर्ग के बालक एवं बालिका) विद्यार्थियों की प्रतीक्षा सूची लॉटरी पद्धति से चयनित किया गया। जिन विद्यार्थियों के दस्तावेज परीक्षण के समय अमान्य हो जाते हैं, उस स्थिति में प्रतीक्षा सूची के बच्चों को क्रमवार मौका दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया गया तथा पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह, प्राचार्य आशा मेनन तथा विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थिित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news