राजनांदगांव

मेयर ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
22-Jun-2021 7:18 PM
 मेयर ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। 
नगर विकास की कड़ी में वार्डों में कराए जा रहे विकास कार्यों के तहत नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 47 मोहारा में अधोसंरचना मद अंतर्गत 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया। जिसका महापौर हेमा देशमुख ने सोमवार को वार्ड में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में विधिवत फीता काटकर पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। अध्यक्षता छग अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान ने की। विशिष्ट अतिथि नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता समेत मधुकर वंजारी, विनय झा, भागचंद साहू, सरिता  अवधेश प्रजापति,  संजय रजक, अवधेश प्रजापति, सचिन टुरहाटे, सूर्यकांत जैन, अनिश जैन, अतुल अग्रवाल उपस्थित थे। 

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है। भवन बन जाने से वार्डवासियों को सुख, दुख के आयोजन के साथ अन्य आयोजनों के लिए वार्ड में ही एक उचित स्थल मिल गया। पार्षद द्वारा भवन में बाउंड्रीवाल एवं शेड निर्माण की गयी है, जिसे अतिशीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है। जिसमें से आपके वार्ड में 14 लाख रुपए की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण एवं 10 लाख रुपए की लागत से रोड व नाली का निर्माण कराया जाएगा। अध्यक्षता करते आयोग सदस्य श्री खान ने भी वार्ड में भवन बनने पर वार्डवासियों को बधाई देते कहा कि पार्षद की सक्रियता से भवन का निर्माण कराया गया। इस अवसर पर उप अभियंता दीपक महला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news