बस्तर

मोहल्ला क्लास को रोचक बनाने होती हैं खेल-खेल में स्पर्धाएं
16-Jul-2021 6:51 PM
मोहल्ला क्लास को रोचक बनाने होती हैं खेल-खेल में स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जुलाई।
बस्तर ब्लॉक के संकुल केन्द्र एकटागुड़ा के माध्यमिक शाला टाकरागुड़ा इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
मोहल्ला क्लास में बच्चे अनियमित न रहे, इसके लिए कक्षा संचालन में रोचकता बनाए रखने के लिए शिक्षिकाएं  देवाश्री कौशिक, सोनू झा, नवाचारी के माध्यम से बच्चों की दक्षता का आंकलन करने के लिए खेल-खेल में प्रतियोगिता का आयोजन कर रही हंै। जिसमें न केवल बच्चे भाग ले रहे हैं, बल्कि वे खड़े होकर जवाब भी बेबाकी के साथ दे रहे हैं। बच्चों के जवाब से संतुष्ट शिक्षिकाएँ एवं बच्चे उनका हौसला बढ़ाने के लिए तालियों से स्वागत भी कर रहे हैं।  

प्रधान अध्यापिका रखती हंै बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी
मोहल्ला क्लास में आ रहे बच्चों की स्वास्थ्य को लेकर प्रधान अध्यापिका राममणि गोयल बहुत ही गंभीर रहती हैं। प्रतिदिन उनके स्वस्थ्य की जानकारी लेकर उचित उपचार की व्यवस्था भी करवाती है।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मोतीराम कश्यप  ने कहा कि नवाचारी के साथ शिक्षा देना एक सराहनीय पहल है, इससे बच्चों का उत्साह बढ़ता है। बारिश के दिनों में भी इस शाला के मोहल्ला क्लास का नियमित संचालन होना बड़ी बात है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news