बस्तर

बस्तर सांसद ने हल्बा समाज के भवन का किया भूमिपूजन
16-Jul-2021 9:01 PM
बस्तर सांसद ने हल्बा समाज के भवन का किया भूमिपूजन

जगदलपुर, 16 जुलाई। बस्तर साँसद दीपक बैज ने आज विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम बड़ाजी में हल्बा समाज के लिए 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन का भूमिपूजन किया। साथ ही सांसद बैज ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सांसद ने पौधारोपण कर अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के पौधारोपण बहुत जरूरी है, अधिकाधिक पौधारोपण करने से पर्यावरण शुद्ध बना रहता है। जिसका अनुकूल प्रभाव जीव जंतुओं समेत मनुष्यों पर भी पड़ता है, इसलिए मानव जीवन की खुशहाली के लिए हरियाली का होना अति आवश्यक है। इस दौरान बस्तर साँसद दीपक बैज,जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, योगेश बैज,  प्रेमबति भारद्वाज, रैमती भारद्वाज, राजकुमार तामो, आदित्य बिसेन, मनोहर सेठिया, पंकज केवट, राम दुग्गे, अध्यक्ष हल्बा समाज सीताराम बकड़ा, शंकर बाकड़ा, नरेन्द्र बाकड़ा,महेंद्र बकड़ा, श्रीधर बाकड़ा, छन्नूराम बाकड़ा, नूतन बाकड़ा, निरेन्द्री, लखमी, तुलावती, गजानन्द भारद्वाज, जयदेव गागड़ा, लखबन्धु बाकड़ा आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news