कोण्डागांव

सहकारी समिति कर्मियों का आंदोलन शुरू
17-Jul-2021 8:58 PM
सहकारी समिति कर्मियों का आंदोलन शुरू

कोण्डागांव, 17 जुलाई। सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर बेमुद्दत आंदोलन शुरू कर दिया है।

कोण्डागांव जिला ईकाई के जिला अध्यक्ष संतोष साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री व अन्य मंत्रियों को ज्ञापन प्रेषित की गई है। सहकारी समिति कर्मचारी संघ की उचित मांगों की पूर्ण नहीं करने की स्थिति में संघ के द्वारा 15 से 18 जुलाई रविवार तक पूरे प्रदेश के 2058 समिति में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी लगाकर भोजन अवकाश में लंबित मांगों की पूर्ति के नारा लगाकर संाकेतिक हड़ताल की जारी है। वहीं 19  से 20 जुलाई तक भोजन अवकाश में मांगों की पूर्ति हेतु राज्य सरकार के लिए सद्बृद्धि यज्ञ कराएंगे तथा 21 जुलाई को समिति कर्मचारी समिति में उपवास रहते हुए शासन का ध्यानकर्षण कराएंगे, तत्पश्चात् 24 जुलाई को समिति कर्मचारियों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी।

  तथा 26 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news