महासमुन्द

प्रत्येक समाज के दुख-सुख के कार्य में सेन समाज की भूमिका महत्वपूर्ण -प्रकाश
21-Jul-2021 8:55 PM
प्रत्येक समाज के दुख-सुख के कार्य में सेन समाज की भूमिका महत्वपूर्ण -प्रकाश

युवाओं को नि:शुल्क हेयर एजुकेशन प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 जुलाई।
कन्नौजे सेन समाज द्वारा युवाओं को आधुनिक युग के नि:शुल्क हेयर एजुकेशन प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि प्रत्येक समाज में होने दुख.सुख के कार्य में सेन समाज का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इनके बिना कोई भी आयोजन संपन्न नहीं हो सकता। इस लिए कन्नौजे सेन समाज की आवश्यकता सभी समाज को होती है।

टाउनहॉल में कन्नौजे सेन समाज द्वारा एक दिवसीय हेयर एजुकेशन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर थे। अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग तथा विशेष अतिथि के तौर पर सभापति संदीप घोष, कन्नौजे सेन समाज की केन्द्रीय अध्यक्ष ईश्वरी ठाकुर, सती चंद्राकर मौजूद थे। 

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन से सेन समाज के लोगों के जीवन स्तर पर इसका खासे असर पड़ा है। उनके पारंपरिक व्यवसाय पर आर्थिक संकट गहरा गई है। श्री चंद्राकर ने कहा इससे घबराने की जरूरत नहीं है। फिर से पूरे हौसले के साथ पुन: खड़े होने की कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेन समाज ही है जो एक व्यक्ति के जीवन में खूबसूरत दिखने का गुण सिखाते हैं।

राशि महिलांग ने कहा आज सेन समाज समस्त समाज की सेवा करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। 
इस समाज के बिना हम सभी अधूरे हैं। जबकि बहुत से समाज के लोग अपने पुस्तेनी व्यवस्था को छोडक़र अन्य व्यवसाय को अपनाने लगे हैं लेकिन सेन समाज ही एकमात्र ऐसा समाज है जिन्होंने अपनी मूल व्यवसाय को कायम रखे हुए हैं। इसके पूर्व समाज प्रमुखों ने अतिथियों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस आयोजन में हेयर एजुकेशन से जुड़ी आधुनिकता का प्रशिक्षण देने रायपुर के छत्तीसगढ़ हेयर गुरु राज श्रीवास ने युवाओं को नई हेयर स्टाइल की जानकारी दी।
 इस अवसर पर द्वारिका सेन, मीनू सेन, दीपक सेन, राजू सेन, टूकेश सेन, चंद्रशेखर सेन, सावित्री सेन, सविता सेन, देवेश्वरी सेन, दुर्गा सेन, तृप्ती सेन, नेहा सेन, जानकी सेन सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news