रायगढ़

गांव तभी होंगे सुरक्षित जब वहां सबको लगेंगे टीके-कलेक्टर
24-Jul-2021 6:25 PM
गांव तभी होंगे सुरक्षित जब वहां सबको लगेंगे टीके-कलेक्टर

टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने सरपंचों को मिला जिम्मा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जुलाई।
कलेक्टर भीम सिंह ने शुक्रवार को कोविड टीकाकरण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी विकासखण्डों के सरपंच व सचिवों से बात की। इसमें मुख्यतरू ऐसे गांव शामिल थे जहां टीकाकरण की दर कम है। कलेक्टर ने इन गांव के प्रतिनिधियों के चर्चा कर कम टीका लगने के कारणों की समीक्षा की और इन गांवों में टीकाकरण तेजी से पूरा करने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। इस दौरान सभी ब्लॉकों से शत-प्रतिशत टीकाकृत गांवों के सरपंच व सचिवों को भी उनकी रणनीति व अनुभव साझा करने के लिए जोड़ा गया था। जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल भी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए। 24 जुलाई को सारंगढ़ व लैलूंगा के कम टीकाकरण वाले दो-दो सेक्टरों में पुनरू महा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

कलेक्टर  ने सभी सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड महामारी को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण ही सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। कोविड के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बुजुर्ग से लेकर जवान सभी इसकी चपेट में आये हैं। ऐसे में जल्द सभी लोगों का टीकाकरण करवा कर हम लोगों को सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहली लहर के मुकाबले बुजुर्ग इस लहर में कम प्रभावित हुए हैं, इसका कारण उन्हें टीका लगना रहा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाकर हम लोगों की जान बचा सकते है और आज के समय में इससे बड़ा कोई दूसरा काम नहीं हो सकता है। सभी को इसमें पूरी सहभागिता निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी यदि किसी को कोविड होता है तो उसके अस्पताल पहुंचने की संभावनाएं न्यूनतम हो जाती हैं। कलेक्टर  ने सरपंचों से कहा कि 26 जून को जिले में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिसमें 1 लाख 43 हजार टीके लगे। उस एक दिन करीब 150 से अधिक पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा हुआ। आज की स्थिति में लगभग 250 पंचायतें पूर्ण टीकाकृत है। प्रदेश में पहला लक्ष्य अनुसार पूर्ण टीकाकृत विकासखंड भी जिले का ही तमनार ब्लॉक है वहीं किरोड़ीमल नगर पहला पूरा टीका लगाने वाला नगरीय निकाय है। ऐसे में बाकी पंचायतों को भी पीछे नही रहना है। आप सभी अपने गांवों में लोगों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोविड की आगामी संभावित लहर से निपटने गांव तभी सुरक्षित होंगे जब वहां सभी पात्र लोगों को टीका लग जाएगा।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news