महासमुन्द

प्रमाण पत्र नहीं मिलने से हवाई यात्रा, खेल ट्रायल और बाकी कामों में आ रही परेशानी
27-Jul-2021 10:34 PM
प्रमाण पत्र नहीं मिलने से हवाई यात्रा, खेल ट्रायल और बाकी कामों में आ रही परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जुलाई।
प्रदेश में सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से मई में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई थी। इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण कराने वालों के पास मैसेज के माध्यम से प्रमाणपत्र के लिए लिंक भेजा गया, लेकिन यह लिंक आज तक सभी लोगों के पास नहीं गया है। इसके कारण लोगों को प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही पोर्टल पर सर्च करने पर भी लोगों को अपने टीके के संबंध में जानकारी नहीं मिल रही है। 

गौरतलब है कि कोरोना से सभी की सुरक्षा के लिए 18 प्लस व 45 प्लस आयु वर्ग के सभी लोगों को कोरोना टीका लगाना अनिवार्य है। साथ ही विभिन्न कार्यों के लिए इसके प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है, जिसके कारण लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि किसी को हवाई यात्रा करनी हो तो आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव प्रमाणपत्र व टीकाकरण का प्रमाण पत्र, विभिन्न सार्वजनिक समारोह में शामिल होने के लिए, खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने व नई नौकरी ज्वाइन करने के लिए भी कई संस्थान प्रमाणपत्र की मांग करती है। 

टीकाकरण सेंटर पर कार्यरत ऑपरेटर्स का कहना है कि कई बार मानवीय गलतियों के चलते मोबाइल नंबर पोर्टल पर गलत फीड हो जाता है। इसके कारण टीकाकरण से संबंधित मैसेज लाभार्थी तक प्राप्त नहीं हो पाता है। हालांकि बिना मोबाइल नंबर के भी पोर्टल से केंद्रवार प्रमाणपत्र के विकल्प से आप इसे हासिल कर सकते हैं।

इनका कहना है कि प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए सीजी टीका पोर्टल में काफी विस्तृत व्यवस्था है। इसमें आपको दो लिंक मिलेंगे, जिसमें मोबाइल व पंजीकरण क्रं से प्रमाणपत्र प्राप्त करने का ऑप्शन है। दूसरा ऑप्शन केंद्रवार प्रमाणपत्र प्राप्त करने का है। इसमें आपका मोबाइल नंबर गलत फीड हुआ है और आपको पंजीकरण नंबर भी ज्ञात नहीं है, तो आप केंद्रवार प्रमाणपत्र वाले विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। इसमें तिथि, जिला और केंद्र का चयन करना है। जिसके बाद उस केंद्र में जितने भी लोगों को टीका लगाया गया है, उनका नाम मिल जाएगा और उसे गेट सर्टिफिकेट के विकल्प पर क्लिक करके प्रमाणपत्र हासिल कर सकते हैं।

सोमवार को कोरोना टीकाकरण अभियान जिले के 248 सेंटर्स पर आयोजित किया गया। इसमें सभी सेंटर में कोविशील्ड का ही पहला व दूसरे डोज का टीका लगाया गया। शतप्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कुल 19 सेंटर्स बनाए गए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news